लॉकडाउन में पबजी खेलते हुए प्यार हुआ और फिर 27 साल की सीमा हैदर चार मुल्कों की सीमाएं लांघकर भारत पहुंच गई. यहां पर वह दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के साथ करीब एक महीना रही. चार बच्चे भी पाकिस्तान से साथ लाई थी. लेकिन अब मामले का भंडा फूट गया है. पुलिस ने महिला, और उसके प्रेमी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा पुलिस ने इस पूरे मामले में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सारी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला कैसे हिंदुस्तान पहुंची और इसके परिवार में कौन कौन है.
नोएडा पुलिस के अनुसार, महिला सीमा हैदर 27 साल की हैं. वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत से है और मौजूदा वक्त में कराची में रह रही थी. इस दौरान जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तो वह पबजी गेम खेलने लगी. इस दौरान उसकी बातचीत नोएडा के सचिन से हुई. सचिन से लगातार बातचीत हुई तो दोनों एक दूसरे के करीब आए. क्योंकि महिला का पति दुबई में नौकरी करता था. इसलिए उसने सचिन से मिलने और भारत आने की प्लानिंग की. औऱ एक मकान बेचकर पैसे का जुगाड़ कर के प्लाइट से दुबई से नेपाल होते हुए भारत में दाखिल हुई. नेपाल से वह बस लेकर दिल्ली पहुंची और फिर सचिन के साथ रहने लगी. सचिन ने पहले ही रहने का इंतजाम कर लिया था.
नोएडा पलिस ने बताया कि महिला भारत आना चाहती थी तो उसे नेपाल के जरिये भारत में दाखिल होने का विकल्प सबसे ज्यादा बेहतर लगा. इसके लिए उसने कई वीडियो भी देखे. जानकारी के अनुसार, महिला सीमा गुलाम हैदर की 2014 में शादी हुई थी. उसके चार बच्चे हैं. उसका पति 2019 में दुबई चला गया और वहां पर टाइल्स लगाने का काम करता है. इससे पहले वह नेपाल के काठमांडू में सात दिन के लिए पति के साथ टूरिस्ट वीजा पर आई थी. इस बार भी उसने अपने 4 बच्चों का टूरिस्ट वीजा बनवाया था. इस पूरे मामले पर संदेश इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि सीमा हैदर 5वीं पास है. अहम बात यह भी है कि सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी आर्मी में तैनात है.
महिला पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल फ्लाइट के जरिये पहुंची. यहां से उसने काठमांडू दिल्ली बस पकड़ी और फिर ग्रेटर नोएडा पहुंची. पुलिस को गिरफ्तार के दौरान महिला से 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 1 सिम, 1 टूटा मोबाइल फोन, 4 जन्म प्रमाण पत्र, 3 आधार कार्ड, एक गवर्नमेंट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर सूची, 6 पासपोर्ट, 5 वैक्सिनेशन कार्ड, 1 बस की टिकट पोखरा काठमांडू से दिल्ली बरामद हुई है.
नोएडा पुलिस अब ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को पत्र लिखा है और कहा है कि पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के मिले डॉक्यूमेंट्स की जांच कराई जाएगी. इस संबंध में पुलिस ने IB, ATS और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को पत्र लिखा है. फिलहाल, पुलिस ने प्रेमी सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और प्रेमिका सीमा गुलाम हैदर को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी महिला का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा, पुलिस बॉर्डर सिक्योरिटी लैप को लेकर सेंट्रल एजेंसियों को पत्र लिखेगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.