शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की भारत आज वर्चुअल माध्यम से मेजबानी कर रहा है. बैठक में भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस सहित अन्य देशों के राष्ट्र अध्यक्ष मौजूद रहे. आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर पाठ पढ़ाया. भारत के कड़े स्टैंड से पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बुरी तरह बौखला गए. वो भारतीय मुसलमानों और कश्मीर का नाम लिए बिना ‘अल्पसंख्यक’ शब्द का इस्तेमाल कर अपनी झल्लाहट को निकालते नजर आए. शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध है लेकिन इसका इस्तेमाल राजनयिक हथियार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए.
पाकिस्तान के पीएम ने कहा, ‘आतंकवाद के सभी रूप की निंदा की जानी चाहिए. इसमें राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद भी शामिल है. किसी भी तरह से लोगों की हत्या करने को न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता.’ शाहबाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद का इस्तेमाल राजनयिक हथियार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए. बता दें कि भारत हमेशा से ही सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की धरती से हो रहे आंतकवाद का मुद्दो उठाता रहा है. हाल में पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर ज्वाइंट स्टेटमेंट में भी पाकिस्तान को अपनी धरती से पड़ोसी देश में आतंकवाद को रोकने के लिए कहा गया था. शाहबाज शरीफ का ईशारा भारत द्वारा राजनयिक तौर पर पाकिस्तान को घेरने की तरफ ही था.
शाहबाज शरीफ ने इसके बाद कश्मीर और कश्मीरियों का नाम लिए बिना ही इस मुद्दे पर भी अपनी खीझ निकाली. उन्होंने आत्मनिर्णय के अधिकार और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर ज्ञान दिया. उन्होंने कहा, ‘जो लोग कब्जे में हैं, उन्हें भी मूलभूत अधिकार और स्वतंत्रता की गारंटी दी जानी चाहिए. युनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल लंबे समय से चले आ रहे विवादों पर हल मुहैया कराता है, इसका तुरंत समाधान किया जाए.’ भारत में मुसलमानों की खराब स्थिति होने का आरोप लगाते हुए शाहबाज शरीफ बोले, ‘अपने घरेलू राजनीतिक अजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए धार्मिक रूप से अल्पसंख्यकों को गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए. धार्मिक आधार पर जानबूझकर नफरत को नहीं भड़काया जाना चाहिए.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन को भी नाम लिए बिना दो टूक जवाब दिया था. उन्होंने कहा, ‘कुछ देश सीमा का इस्तेमाल आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने के लिए करते हैं. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) देशों को इसकी निंदा करनी चाहिए. आतंकवाद के मसले पर कोई भी दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जाना होना चाहिए.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.