धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास हिंदू धर्म में पवित्र महा माना गया है और सावन मास में विशेषकर श्री वालों में विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के द्वारा अपनी मनौती मांगी जाती है की बार 2 माह का सावन महीना होने की वजह से मंदिरों में 2 महीने तक श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रहेगी।
अबकी बार श्रावण महीने में अधिक मास होने की वजह से इस बार श्रावण का महीना 2 माह का है जो आज से शुरू हो गया है अलसुबह से ही शिवालयों में भक्तों का पूजा अर्चना करने के लिए तांता लगा हुआ है दोसा में पंच महादेव नीलकंठ महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, सोमनाथ महादेव, बैजनाथ महादेव, सहज नाथ महादेव मंदिरों में विशेषकर भक्तों का तांता रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस बार अधिक मास की वजह से श्रावण माह 59 दिन का रहेगा इस तरह का सहयोग 19 साल बाद आया है इसमें विशेष पूजा अर्चना कर अपने पुत्र प्राप्ति, वैभव, उन्नति, सुख शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना कर मनौती मांगी जाती है । शिवालयों में अधिक मास में विशेष पूजा अर्चना की जाती है और विशेष अभिषेक किया जाता है जिनमें दूध से ,गन्ने के रस से, आम के रस से ,भांग सहित अनेक प्रकार से अभिषेक कर शिवजी को प्रसन्न कर अपनी मनोकामना मांगी जाती है ।दोसा के 365 सीढ़ी ऊपर स्थित नीलगिरी पहाड़ी पर नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेषकर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है ।सोमवार और रविवार को पर्यटक स्थल होने की वजह से बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु भी नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं । सुबह से ही दोसा में काले बादल छाए हुए हैं जिससे मौसम और भी सुहावना लग रहा है ।दोसा के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पंडितों के द्वारा विशेष मंत्र उच्चारण कर श्रद्धालुओं द्वारा गुप्तेश्वर महादेव की पूजा की जा रही है ।गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी हनुमान शर्मा ने बताया कि अबकी बार 19 साल बाद ऐसा संयोग आया है कि दो श्रावण माह है इसमें विशेष पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण की जा सकती है ऐसे भक्तों पर शिवजी की असीम कृपा रहती है वही नीलकंठ महादेव मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु दीपक जोशी ने बताया कि नीलगिरी पहाड़ी पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में दोसा के सबसे अधिक श्रद्धालु आते हैं क्योंकि यह करीब 400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और 365 सीढ़ियां चढ़कर लोग पूजा-अर्चना करने के लिए जाते हैं ।इसलिए यहां पर विशेष कर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है और सोमवार और रविवार के दिन यहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ आती है ।उस दिन आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण लोग भी यहां आकर पूजा अर्चना कर नीलकंठ महादेव का आशीर्वाद लेते हैं ।विशेष आरती की जाती है ।विभिन्न विभिन्न प्रकार से अभिषेक किए जाते हैं इसलिए दोसा वैसे भी पंच महादेव की नगरी है इसलिए श्रावण मास में पंच माध्यमों की विशेष पूजा अर्चना कर लोग आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और विशेषकर श्रावण महा में पंच महादेव मंदिरों में भक्तो की विशेषकर भीड़ रहती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.