ब्लॉक निष्पादन समिति साक्षरता नांगल राजावतान की बैठक उपखंड अधिकारी रामअवतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक समन्वयक धर्मराज शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान समस्त पीईईओ को ऑनलाइन ऑफलाइन लर्नर्स एवं वीटी के सर्वे का रजिस्ट्रेशन लक्ष्य के अनुसार करने पर चर्चा की गई। महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय मैं प्राप्त पुस्तकों को स्टॉक रजिस्टर में इंद्राज कर साक्षरता प्रभारी रजिस्टर बनाकर लर्नर्स को पढ़ने हेतु उपलब्ध कराएं। नवभारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत होने वाली बुनियादी परीक्षा में कुल लक्ष्य 760 में 190 पुरुष एवं 570 महिला का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान तक 414 का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा चुका है शेष रजिस्ट्रेशन चालू है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण मीणा द्वारा अपने अपने पीईईओ क्षेत्र में लर्नर्स को वीटी द्वारा केंद्र पर पढ़ाने का कार्य कराएं एवं इसकी सूचना ब्लॉक पर भिजवा ना सुनिश्चित करें बैठक में विकास अधिकारी संजय मीणा पशुपालन विभाग से मुकेश मीणा महिला बाल विकास से पृथ्वीराज मीणा कनिष्क अभियंता जेवीवीएनएल अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहन लाल मीणा संदर्भ व्यक्ति रामकेश मीणा एवं समस्त पीईईओ ब्लॉक नांगल राजावतान उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.