धौलपुर जिले में रविवार दोपहर राजाखेड़ा क्षेत्र के सिकरौदा गांव में मामूली बात पर हुई खूनी भिड़ंत अब खतरनाक होती जा रही है। जिससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर खतरा मंडराता जा रहा है। उसी विवाद में मंगलवार सुबह भी एक पक्ष के करीब 600 से अधिक लोगों ने एकत्रित होकर दूसरे पक्ष के दो ईंट भट्टो को घेर लिया और घंटो जमकर उत्पात मचाया, कई वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। भट्टो के कार्यालयों में भी जमकर नुकसान पहुंचाया और बड़ी धनराशि की लूट का आरोप भी पीडित पक्ष ने हमलावर पक्ष पर लगाया है। भारी तादाद में ग्रामीणों के एकत्रित हो जाने से आनन फानन में धौलपुर से बड़ी संख्या में जाब्ता बुलवाकर हालात पर काबू पाया गया।
आपको बता दें कि रविवार दोपहर श्रीनिवास निषाद और रामहरि शर्मा के पक्षो के बीच रास्ते के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया था। जिसमे दोनों पक्षो के ही एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। जब घायलों को राजाखेड़ा चिकित्सालय लाया गया तो यहाँ दोनों पक्षो में लात घूंसे चल गए और पुलिस ने बाद में मुश्किल से काबू पाया।
इसी विवाद में पीड़ित रामहरि शर्मा ने राजाखेड़ा पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया है कि मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे गांव सिकरौदा स्थित मेरे भट्टे पर कन्हैया पुत्र श्रीनिवास, धीरे, जसवंत, महाराज सिंह, श्रीनिवास पुत्र महाराज सिंह, ब्रह्मचारी पुत्र महेंद्र सिंह, घनश्याम आदि करीब 600 से अधिक लोग हाथों में हथियार लेकर आए। उन्होंने आते ही हमला बोल दिया जिसमें जुल्फी, सोमेश जो भट्टा का मुनीम है उससे भट्टे की रोकड़ के 2 लाख 70 हजार नगद लूट लिए। खाते व रजिस्टर छीन लिए तथा भट्टे पर रखे अलमारी व अन्य सामान तोड़ कर सामान ले गए और भट्टे के बगल से ही हमारा दूसरा भट्टा स्तिथ है। उस भट्टे से भी नगद 3 लाख 45 हजार की रोकड़ लूट कर ले गए। हमारे खेतो पर बनी पानी की समर को पूरी तरह नष्ट कर बिजली का कीमती सामान ले गए। भट्टे पर सुनील, भूरा, बोना, आदि की मारपीट की है।
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया की उसने घटना से पहले ही पुलिस को सूचित किया था। लेकिन पुलिस नही पहुंची तो फिर मनिया सीओ और एसपी को फ़ोन किया, तब जाकर पुलिस पहुंची।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.