मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर जेपी गंगा पथ परियोजना के तहत गायघाट के पास चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जहां कार्य की प्रगति का जायजा लिया, वहीं काम में तेजी लाए जाने को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया. मुख्यमंत्री गंगा पथ होते हुए गायघाट पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं से निर्माण कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान जेपी गंगा पथ के गायघाट के पास गांधी सेतु से भी बेहतर कनेक्टिविटी तैयार करने का निर्देश जारी किया. मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु से एनएच 19 तक के कनेक्टिविटी का भी जायजा लिया. गौरतलब है कि मरीन ड्राइव का दूसरा फेज इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा. दूसरे फेज के अंतर्गत जेपी गंगा पथ पीएमसीएच से गायघाट तक शुरू होगा, जिसे लेकर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद दीघा से गायघाट तक का सफर आसान हो जाएगा.
आपको बताते चलें कि दीघा से दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, इसमें 7.7 किलोमीटर सड़क पीएमसीएच तक चालू है, जबकि दूसरा फेज पीएमसीएच से गायघाट तक करीब 4.8 किलोमीटर, जिसे इसी महीने शुरू किया जाना है. फिलहाल दीघा से गायघाट तक जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अशोक राजपथ पर जहां लोगों को घंटो जाम में फंसना पड़ता है, वहीं जाम में फंसने से लोगों के समय की भी बर्बादी होती है.
मरीन ड्राइव का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर राजधानी वासियों को आवागमन में खासी सहूलियत मिल जाएगी. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा के अलावे कई वरीय अधिकारी और अभियंता मौजूद थे. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.