5 जुलाई को जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी को बूंदी जिले में सफलतापूर्वक एवं विकास के नए आयाम स्थापित करने साथ ही नर को नारायण मानकर लोगों की सेवा के लिए अग्रणी रहने वाले को 1 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा जिले में उनके नेतृत्व में आने वाले समय में नई योजनाओं पर कार्य हो इसके लिए शुभकामनाएं दी|सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी के सचिव अशोक विजय व कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम पारीक ने जिला कलेक्टर डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी को माला पहना कर गुलदस्ता भेंट कर रेड क्रॉस सोसाइटी में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा विभिन्न कार्य करने तथा पौधारोपण अभियान के संदर्भ में चर्चा की|इसी तरह अंतरराष्ट्रीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय सेवा केंद्र बूंदी की संचालिका बीके रजनी, खुशराज भाई तथा सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर गुलदस्ता देकर माल्यार्पण किया तथा उनके द्वारा बूंदी जिले में 1 वर्ष में किए गए कार्यों के लिए बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए परमपिता परमेश्वर शिवबाबा से आने वाले समय में उनके नेतृत्व में विकास की गंगा बहे क्लीन बूंदी ग्रीन बूंदी बने| इसी तरह अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा बूंदी के संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक, जिला संयोजक सत्यवान शर्मा ने जिला कलेक्टर के चेंबर में बूंदी जिले के कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट किया और साफा पहनाया तथा उन्हें बूंदी जिले के कर्मचारियों के बकाया प्रकरणों के निस्तारण हेतु भी अनुरोध किया तथा उन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ओल्ड पेंशन योजना लागू करना कर्मचारियों के नाम पद परिवर्तन करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं उनके लिए भी आभार प्रकट किया|
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.