दौसा के सेठ सोहनलाल बंसीवाल पार्क में आम आदमी पार्टी के पंजाब से आए दौसा लोकसभा प्रभारी भगवंत सिंह , सह प्रभारी रवींद्र सिंह ,सोशल मीडिया प्रभारी चांदपाल सिंह के नेतृत्व में दौसा विधानसभा के वार्ड और गांव से एक मुखिया और 10-10 कार्यकर्ता तैयार करने की ट्रेनिंग दी गईं। जिला सचिव एडवोकेट निर्मल वर्मा ने बताया कि सभी दौसा के पधाधिकारीयो और कार्येकर्ताओ ने आप पार्टी को आगे बढ़ाने की रणनीति पर अपने-अपने विचार दिए। और आप पार्टी के संगठन को मजबूती देने के लिए हर वार्ड और गांव में डोर टू डोर जनता से संपर्क करने की बात कही। पंजाब से आए पधाधिकारियो को माला पहनाकर और गुरु गोविंद सिंह का मोमेंटो देकर, सभी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। दौसा लोकसभा प्रभारी भगवंत जी ने कहा कि दौसा जिला राजस्थान की राजधानी के सबसे समीप का जिला होते हुए भी यहां शिक्षा,स्वास्थ्य, रोज़गार के क्षेत्र में कोई विकास नहीं हो रहा हैं। और काफी वर्षो से इस दौसा जिले की पानी की समस्या का हल,ना ही कांग्रेस सरकार निकाल पाई है,और ना ही बीजेपी सरकार निकाल पाई है। और आज भी दौसा जिले की कई सरकारी स्कूल में लाइट नहीं है,और कही लाइट है तो पंखे नही हैं, स्कूल में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। और आज भी दौसा में इलाज के अभाव में कई मौते हो रही है। इलाज की कमी होने की वजह से कई मरीज रोज जयपुर रैफर किए जाते है। और रोजगार के लिए रोज दौसा की जनता जयपुर जा रही है। जिले में रोजगार का भी अभाव है। आज भी दौसा में कई वार्ड और पंचायत में सड़के और रोड लाइट नहीं है। जबकि वर्तमान में कांग्रेस सरकार के 3 राज्य और कैबिनेट मंत्री दौसा जिले के विधायक है। तब भी दौसा जिले की ऐसी दयनीय स्थिति है। इसलिए राजस्थान की जनता को अबकी बार आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देना चाहिए और पंजाब और दिल्ली की जनता की तरह शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार के क्षेत्र में अपना विकास करना चाहिए। और अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करना चाहिए। इस मौक़े पर आप पार्टी के प्रदेश सयुक्त सचिव व्यापार प्रकोष्ठ मुकेश शर्मा, लोकसभा सचिव राकेश खन्ना, जिला सचिव एडवोकेट निर्मल वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष केदार लाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहसिन खान,नरेंद्र गुर्जर,वार्ड अध्यक्ष निसार अहमद,जावेद खान,दीपेश शर्मा, शालिम खान,रोहिताश बैरवा,राजू ठिकरिया,हंसराज मीना, हैप्पी सिंह,कुलदीप वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।