भीलवाड़ा प्रदेश में नशे की लत को रोकने हेतु ‘‘टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन’’ का संचालन 31 जुलाई तक राज्यभर में किया जा रहा है। कैंपेन के सफल क्रियान्वयन हेतु तम्बाकू नियंत्रण विषय पर बुधवार 5 जुलाई को जिले में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित करवाकर कोटपा एक्ट की पालना सुनिश्चित कराते हुए ग्रामों को तम्बाकू मुक्त घोषित किये जाने हेतु कार्यवाही की कर ग्रामवासियों ने जीवन में तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ग्रहण की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने तम्बाकू का नशा आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक बताया और कहा कि इस कैम्पेन में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। अभियान के सफल आयोजन के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व नशा करने वाले व्यक्तियों में नशे की लत छुडाने के लिए रोकना भी पडेगा और टोकना भी होगा। सीएमएचओ डॉ खान ने अधिकाधिक युवाओं व प्रदेशवासियों से इस अभियान से जुडने का आह्वान कर देश को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए अभियान की जानकारी को अधिकाधिक प्रसारित करने की अपील की।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ0 घनश्याम चावला ने बताया कि जिलेभर में तम्बाकू मुक्त ग्राम/ग्राम पंचायत घोषित किये जाने हेतु बुधवार को ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित किये गये। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को तम्बाकू उपभोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन जीवन में नही करेगें साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों, परिचितों को भी तम्बाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों से अवगत करायेगें। बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने अपने आस-पडौस में भी तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर तम्बाकू छोडने के लिए लोगों को प्रेरित करने का बीड़ा उठाया और प्रदेश को तम्बाकू मुक्त राजस्थान बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने के लिए कहा। टोबैकों फ्री यूथ केम्पैन को लेकर जिलेभर में आयोजित की गई विशेष ग्राम सभाओं में ग्राम स्तर से सरपंच/उप सरपंच, वार्डपंच, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, एएनएम/सीएचओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियां सहित ग्रामवासियों ने भाग लिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.