करेड़ा(संपत कुमावत) गत दिनों बीकानेर से गायब हुई नाबालिग छात्रा के मामले में महिला टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष गोविंद लाल स्वर्णकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी नारायण लाल जीनगर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि बीकानेर से गायब हुई नाबालिग छात्रा योगेश्वरी उर्फ कृष्णा सोनी व महिला टीचर निधा बहलिम को पुलिस ने चेन्नई से डिटेन कर लिया जिसमें स्वर्णकार समाज पुलिस व सरकार से कडी से कडी कार्यवाही की मांग करता है वही एक महीने पूर्व सिरोही जिले के शिवगंज निवासी शीतल सोनी के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया और अनुसंधान होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई शिवगंज व श्रीडूंगरगढ़ मैं हुई सोनी समाज के साथ घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है इस मौके पर मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष रिंकू सोनी मेड क्षत्रिय स्वर्णकार विकास कल्याण समिती अध्यक्ष गोविंद लाल स्वर्णकार मोहनलाल सोनी गणपत लाल सोनी अर्जुन लाल सोनी रोहित सोनी भेरू लाल सोनी महावीर सोनी ओमप्रकाश सोनी गोविंद सोनी आमदला सोनू सोनी धर्मेंद्र सोनी गणपत लाल सोनी रतनलाल सोनी श्याम सोनी सहित करेड़ा के सोनी समाज के लोग मौजूद रहे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.