पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 12 राज्यों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के संबंध में रणनीति बनाने के लिए आज गुवाहाटी में बैठक कर रहे हैं. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, पार्टी के सांसद तथा विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्ष सहित अन्य लोग हिस्सा लेंगे.
भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कालिता ने बताया कि दिनभर चलने वाली क्षेत्रीय समिति की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार रात पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई.
उन्होंने कहा कि बैठक में नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जून में एक महीने तक चलाए गए ‘महा जनसंपर्क अभियान’ के प्रभाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई.
पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में कुल 25 लोकसभा सीट हैं, जिनमें असम में सबसे ज्यादा 14 सीट हैं. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा में दो-दो सीटें हैं, जबकि मिजोरम, नागालैंड तथा सिक्किम में एक-एक सीट है.
पूर्वी राज्यों में पश्चिम बंगाल में 42 सीट, बिहार में 40 सीट, ओडिशा में 21 और झारखंड में 14 सीट हैं. बैठक में मिजोरम में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है.
भाजपा के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी राज्यों के नेता सात जुलाई को नई दिल्ली में और दक्षिणी राज्यों के नेता आठ जुलाई को हैदराबाद में मुलाकात करेंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.