महंगाई इन दिनों आसमान छू रही है, जिसका असर लोगों की रसोई पर भी पड़ रहा है. सब्जियों और फलों के दामों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि देखने को मिली है. राज्य सरकार ने जनता को कुछ राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की थी, लेकिन गैस कंपनियां उपभोक्ताओं के साथ छलावा कर रही हैं. गैस कंपनियां गैस सिलेंडर में LPG की जगह पानी सप्लाई करके बेच रहा है. इससे जुड़ा मामला करौली जिले से सामने आया है.
दरअसल करौली जिले के ग्रामीण इलाकों में गैस सिलेंडरों में गैस की जगह पानी आ रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान है. परेशानी के चलते उन्होंने इसकी शिकात भी की है, लेकिन अब तक ना तो गैस कंपनियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई हुई है और ना ही उनकी समस्या का हल निकल सका है. ग्रामीण इलाकों में LPG की जगह पानी से भरे हुए सिलेंडर की शिकायत सामने आई है.
करौली जिले के टोडाभीम में ग्रामीण इलाक में एलपीजी गैस की जगह सिलेंडर में पानी भरा होने की शिकायत सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि 29.8 किलो वजनी सिलेंडर में एक किलो भी गैस नहीं निकल रही है. पूरे सिलेंडर में इस प्रकार पानी भरे होने के मामले में लोगों के साथ छल होने की बात सामने आई है. लोगों का कहना है कि इस प्रकार गैस सिलेंडर में पानी भरकर बेच रही गैस कंपनियां हम लोगों के साथ धोखा कर रही है.
कंपनी द्वारा भरे हुए गैस सिलेण्डर का वजन 29.8 किलो होता है, लेकिन 29.8 किलो वजनी सिलेण्डर में एक किलो भी गैस नहीं निकल रही है इस बारे में पूछताछ करने पर एरिया मैनेजर ने प्लांट में तकनीकी खामी की बात कही है. टोडाभीम के बोण की इण्डेन गैस एजेन्सी के खिलाफ शिकायत के बाद एरिया मैनेजर आकाश ने कहा कि कभी-कभी इस प्रकार की समस्या भी आ जाती है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.