बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे के बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच उनकी तरफ से शुक्रवार को इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी गई. पंकजा ने साफ कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. वह बीजेपी (BJP) का दामन नहीं छोड़ेंगी. साथ ही उन्होंने यह रिपोर्ट चलाने वाले न्यूज चैनल के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने की बात भी कही.
बीजेपी नेत्री पंकजा मुंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दो बार मिली हूं और मैं बीजेपी छोड़ रही हूं और कांग्रेस में शामिल हो रही हूं. ऐसी खबरें बिल्कुल झूठी हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि “मैं शपथ लेती हूं कि मैंने ऐसा कतई नहीं किया है. मैंने कभी किसी पार्टी के नेता से उनकी पार्टी में शामिल होने के संबंध में बात नहीं की. मैंने कभी राहुल गांधी या सोनिया गांधी को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा. मैं चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रही हूं.”
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.