यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गीता प्रेस अपनी 100 वर्ष की शानदार यात्रा को लेकर आगे बढ़ा है, लेकिन विगत 75 वर्षों में आज तक कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस में नहीं आया, क्योंकि यह सनातन भारत का जीवंत उदाहरण है. वो गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में बोल रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नया भारत के प्रधानमंत्री का अनुगामी बनकर, उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के उनके संकल्पों के साथ कार्य कर रहा है.
योगी ने कहा कि हम सभी ने बीते 9 वर्षों में भारत के विकास की यात्रा के साथ-साथ आस्था और विरासत को मिल रहे सम्मान व वैश्विक स्तर पर मिल रही पहचान को देखा है. यूपी के सीएम ने कहा कि योग भारत की अति प्राचीन विधा रही है, लेकिन पहली बार योग को वैश्विक मान्यता मिली है. 21 जून की तिथि को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता देकर माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्ताव को वैश्विक मान्यता दी गयी है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के तहत गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया. गोरखपुर में पीएम मोदी की झलक पाने के लिए सड़कों पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.