आज कल बारिश का मौसम है .ऐसे में बारिश से बचने के लिए कई जीव-जंतु अक्सर पनाह लेने के लिए रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं.जिसके चलते आए दिन बरसातों में सांप निकलने की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर फतेहाबाद से सामने आई जहां एक स्कूल में सांप निकलने से हड़कंप मच गया.
फतेहाबाद के आजाद नगर के एक स्कूल में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब स्कूल में सांप निकलने की खबर आई.चार फीट लंबा सांप देखकर स्कूल प्रशासन समेत मौके पर मौजूद सभी लोग बुरी तरह डर गए. आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा जीव रक्षा दल को बुलाया गया और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाग 4 फीट लंबे सांप को काबू किया गया.
जीव रक्षा विभाग के सदस्य कमलदीप सिंह ने सांप को रेस्कयू करने के बाद बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा था .जो कि काफी जहरीला सांप होता है. अगर ये सांप किसी को काट ले तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि सांप के कांटने पर घबराने के बजाए तुरंत पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. ताकि समय रहते बचाव किया जा सके .पर गनीमत रही की स्कूल में इस तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई और समय रहते सांप को भी रेस्कयू कर लिया गया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.