शुक्रवार की शाम रांची में एक दर्दनाक हादसा हुआ. घटना टाटीसिल्वे थाना इलाके की है जहां एक फैक्ट्री में प्रबंधन की लापरवाही से दो मजदूरों की मौत हो गई. फैक्ट्री में एल्युमिनियम के स्लैब के नीचे दबने से ये हादसा हुआ और दो मजदूरों की जान चली गई. मरने वालों में संतोष कुमार और सुरेश महतो हैं. इस घटना के बाद परिवार के लोग टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलोंग स्थित पारलीवाल केमिकल फैक्ट्री की गेट पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे.
परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं, जो प्रबंधन पर लापरवाही आरोप लगा रहे हैं. घटना राजधानी रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलोंग स्थित पारलीवाल केमिकल फैक्ट्री की है जहां 650 किलो से भी अधिक वजनी एलिमुनियम के स्लैब के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में संतोष कुमार और सुरेश महतो हैं. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश नजर आ रहा है.
परिजन समेत ग्रामीण शव को घटनास्थल पर ही रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. संतोष कुमार पारलीवाल फैक्ट्री में फीटर के रूप में कार्यरत था, वहीं सुरेश महतो ने महज 25 दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड के रूप में योगदान देना शुरू किया था. दोनों भारी भरकम स्लैब के नीचे दब गए. इधर दोनों मृतकों की पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों के दो छोटे-छोटे दूध मुहें बच्चे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री में लगातार शिकायतें आती रहती हैं और लापरवाही की वजह से दोनों की जान गई है.
स्थानीय लोगों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आश्रितों को जीवनयापन के लिए एक बड़े मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि वार्ता के बाद प्रबंध निदेशक विजय अग्रवाल ने यह कहा है कि वैधानिक रूप से जो भी सहायता है वह दी जाएगी वहीं 6 महीने का वेतन के अलावा नौकरी की भी पेशकश की गई है लेकिन परिजन और ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. मृतक के परिजनों की दोनों पत्नियां काम करने की हालात में नहीं है. मौके पर पुलिस भी पहुंची है और वार्ता को सही करने और विवाद को खत्म करने में जुटी है. देर रात तक प्रबंधक और मृतक के परिजनों के साथ वार्ता चल रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.