छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पंच ने खुदकुशी कर ली है. धरमजयगढ़ क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी सहायिका के थप्पड़ मारने से गांव के पंच ने आहत होकर मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या के बाद पुलिस ने थप्पड़ मारने वाली आंगनबाड़ी सहायिका को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गई.
पुलिस ने शुरुआती जानकारी में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें जमीनी विवाद और पैसे का लेनदेन होना पता चल रहा है. मौके पर मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है और आगे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल पूरा मामला शनिवार सुबह का है. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रैरूमा चौकी के फिटिंग पारा गांव में आपसी विवाद की वजह से प्रभा एक्का नाम की महिला ने उसी गांव के समयनाथ मांझी को गांव वालों के सामने थप्पड़ मार दी. थप्पड़ मारने की बात समय नाथ को इतनी बुरी लगी कि उसने घर में जाकर रस्सी का फंदा बना और उस पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई.
जब घरवालों ने देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आकर शव को उतारा. जांच करने पर पता चला कि मरने से पहले समय नाथ ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें थप्पड़ मारने की बात का जिक्र हुआ. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर महिला को दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. आगे पूछताछ की जाएगी और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल विवाद या किस वजह से झगड़ा हुआ था, इसके संबंध में अभी जांच की जा रही.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.