7 जुलाई 2023 को होटल द ललित, जयपुर में आयोजित किया गया वी द वूमेन ऑफ राजस्थान द्वारा "वेनरेशन-23: सीजन 3", जहां बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता, सोनू सूद मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मानित लोग गुलाबों,एक राजस्थानी फोक नृत्यांगना, लेखा प्रजापत, गोविंद माहेश्वरी ,रेखा जैन और नमन कंदोई, डॉयरेक्टर,मयूर स्कूल,जयपुर, श्रेया, मोना ठक्कर , ललित शर्मा,एडवोकेट और पी आर कंसल्टेंट , समाजसेवी नीलम शर्मा , संजीव जैन,सी ई ओ, टायकून ग्लोबल,राज खान,आदि लोग शामिल रहे और सोनू सूद ने इनका सम्मान किया ।
सोनू सूद ने अवार्ड फंक्शन में बताया की उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है और उनका प्लान पापा का बिजनेस संभालना था फिर पता नही कैसे कॉलेज के लास्ट ईयर में उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया और वो पहुंच गए सपनो की नगरी मुंबई में जहां से उनका स्ट्रगल शुरू हुआ।
वो कहते है की जरूरी नही आप हमेशा जो सोचे वही हो, कभी कभी ऊपरवाला आपके लिए उससे बेहतर प्लान बना के रखता है।
जब उनसे पूछा गया की ऐसी क्या चीज थी जिसने उन्हें कोरोना के मुश्किल वक्त में लोगो की मदद करने का हौसला दिया: तो वो बताते है की वो थाने की जगह 100- 200 लोगो को खाना देने गए जहा उनकी मुलाकात एक परिवार से हुई जिसमें माता पिता और दो छोटे बच्चे थे, जिन्होंने इसने 10 - 15 दिन के लिए फ्रूट्स पैक करने को कहा पूछने पर पता चला की उनका प्लान पैदल ही कर्नाटका निकालना था। इस बात ने सोनू पर इतनी गहरी छाप छोड़ दी की वो मदद करे बिना रुक नही पाए और फिर यहां से शुरू हुआ उनका लोगो की मदद करने का सिलसिला।
सोनू सूद अपने परिवार से 4 महीने अलग रहे क्योंकि वो कहते है की सड़क पर भी उनका एक परिवार है।
सोनू सूद ने कहा की आप अपनी जिंदगी की कलम में दुआओं और अच्छाई की श्यायी भर दो, आपका नाम पन्नो पे नही आसमान पर लिखा जायेगा और वो खुदको सिर्फ ऊपरवाले का एक जरिया बताते है जो वो बताता गया वो करते गए।
कार्यक्रम में राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे।
दीक्षा गुप्ता, निर्देशिका, वी द वूमेन ऑफ राजस्थान ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से निरंतर पहल कर रही हैं, उन्होंने दो कैंपेन चालू कर रखे हैं #वूमेन सपोर्टिंग वूमेन, #ही फॉर शी। साथ ही उन्होंने बताया की इससे पहले सीजन वन में प्रिंसेस दीया कुमारी, अपर्णा राजावत, रूमा देवी, रिचा जैन , कीर्ति कुलहरि जैसे और भी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.