बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सैंपऊ उपखंड के महादेव मंदिर के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय महादेव भवन के कक्षा-कक्ष की दीवारें दरक रही हैं। ऐसे में स्कूल स्टाफ को बच्चों को खुले में पढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। स्टाफ का कहना है कि वे कई बार समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा। वर्तमान में बारिश का मौसम है ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। ऐसे में वे स्कूल के बच्चों के जीवन को खतरे में नहीं डाल सकते हैं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय महादेव के संस्था प्रधान बाबूलाल का कहना है कि इस स्कूल में भवन निर्माण के बाद कभी भी मरम्मत या रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ। वे जब से स्कूल में आए हैं जर्जर हालत में ही स्कूल पड़ा हुआ है। इसको लेकर भी कई बार मौका निरीक्षण के लिए आये अधिकारियों से शिकायत की। स्कूल में दो कक्षा कक्ष बने हुए हैं। जिनकी दीवारे जगह-जगह से दरक रही हैं और छत से भी पानी आ रहा है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय महादेव 1 से 5 कक्षा तक संचालित है। जिसमें 98 बच्चे वर्तमान में अध्यनरत है। प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में कुछ और नवीन बच्चों के प्रवेश की संभावनाएं है। जिसको लेकर दो कक्षा कक्ष ही बने हुए हैं। वह भी गिरासू हालत में है। ऐसे में सभी कक्षाएं अब खुले आसमान तले लगाने पर स्कूल स्टाफ मजबूर है और खुले में ही बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। स्कूल समय में यदि बारिश होती है तो सिवाय छुट्टी के कोई दूसरा चारा नहीं है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.