ग्राम पंचायत छाबड़ियों का नया गांव से रिशन्दा को जोड़ने वाली सड़क का हाल बेहाल हो गया है। इन दिनों सड़क टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी से राष्ट्रीय राजमार्ग 138 को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क होने की वजह से दिन-रात वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। सड़क की बदहाली से चंद कदम की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग रहे हैं। तो वही सड़क में कदम ,कदम पर बने गड्ढों से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। बारिश होने पर सड़क में बने गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को रास्ते का अंदाजा नहीं हो पाता और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बदहाल एवं टूटी सड़क की वजह से राहगीर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच कर, चोटिल होकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। देश के भविष्य भी हो रहे हैं परेशान । स्थानीय ग्रामीण नंदलाल नागर, बाल किशन गुर्जर, हरिओम शर्मा, रमेश डोई ने बताया कि रिशन्दा,ताकला, बंजारों का झोपड़ा, थंलीयां, जाल का खेड़ा गांवों से कई छात्र-छात्राएं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाबड़ीयों का नया गांव में अध्ययन के लिए इसी टूटी, फूटी, बदहाल सड़क से आते जाते हैं। जिन्हें भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।पीडब्ल्यूडी एईएन का यह कहना है। पीडब्ल्यूडी एईएन गोविंद मिश्रा ने कहा कि यह सड़क स्वीकृत है। जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.