8 जुलाई को देवपुरा में निजी रिसोर्ट मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई! कार्यशाला में पंजाब से आए हुए प्रशिक्षक सौरभ बेहल का जिलाध्यक्ष डॉ. किशन लाल मीणा ने माला पहनाकर स्वागत किया! स्वागत सत्कार होने के पश्चात सौरव बहलने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान कर व संगठन कार्यकारिणी को जल्द से जल्द एक हफ्ते में तैयार कर ली बना दिया जाएगा! संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हम सब कार्यकर्ता और जनता मिलकर प्रयास करेंगे! पता केजरीवाल जी की नीति रीती से जन-जन को अवगत कराने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे! जिस प्रकार से पंजाब और दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली एजुकेशन मॉडल कई प्रकार के विकास कार्यों को पंपलेट पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक प्रचार प्रसार कर पहुंचाएंगे ! यूसीसी बिल के समर्थन और विरोध के लिए आलाकमान के सन्देश पर समर्थन या विरोध का निर्णय लिया जाएगा! सभा में उपस्थित पार्टी जिलाध्यक्ष डॉक्टर किशन लाल मीणा ने भी अपने संबोधन में कहा कि कि किसानों की समस्याएं आए दिन दिनों दिन बढ़ती जा रही है राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी ने 70 साल में किसानों की कमर को तोड़ने का काम किया है किसानों की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने का कार्य किया है कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां आपस में जनता को लड़ा कर दिल्ली जाकर एक ही जगह पर साथ रहकर पार्टियां करते हैं किसानों को खाद यूरिया की हमेशा किल्लत बनी रहती है जिससे परेशान होकर किसानों को कालाबाजारी हुए खाद यूरिया खरीद कर अपनी फसलें बोने को मजबूर होना पड़ता है किसान अपनी फसल का उचित मूल्य में नहीं बेच पाने से किसानों को आर्थिक नुकसान काफी उठाना पड़ता है राजस्थान में अधिकतर सरकारी मंडिया बंद होने की कगार में है जब सरकारी मंडी यहीं खत्म हो जाएगी तो किसान अपना माल कहां जाकर बेचेगा! इस प्रकार से मंडियों का प्राइवेटाइजेशन भी करना भी एक किसानों के लिए घातक बीमारी उत्पन्न हो रही है अभी भी किसानों को उनके फसलों उचित दाम नहीं मिल पा रहा है और ना ही सरकार उनको समर्थन मूल्य पर खरीद पा रही है जब देश का अन्नदाता किसान ही खत्म हो जाएगा तो तो अन कौन उपजाऊ उत्पन्न करेगा! कांग्रेस ने पिछले चुनाव के समय प्रचार प्रसार में राहुल गांधी जी ने अपने भाषण में कहा किसानों के लिए की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाओ और सभी किसानों का एक से 10 तक गिनती जितने समय में सभी किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करेंगे! मगर चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस किसानों को भूल गई! इस प्रकार से कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किसानों के साथ धोखा किया! मगर किसान आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के झूठे प्रोपेगेंडे में आने वाले नहीं है सब का एक ही काल केजरीवाल राजस्थान में एक मौका केजरीवाल को दीया तो केजरीवाल जी राजस्थान का बदल देंगे! और भ्रष्टाचार करने वालों को जड़ से मिटा देंगे! पंजाब से आए हुए पर्यवेक्षक सौरभ बेहल , दिनेश कश्यप ने अपने विचार व्यक्त किए तथा पार्टी को बूथ लेवल पर किस प्रकार से मजबूत किया जाए इस हेतु 10- 10 व्यक्तियों समितियां , प्रत्येक गांव में गठित की जावे जो केजरीवाल जी की नीतियों के बारे में हर आम आदमी को अवगत करावे l जिला अध्यक्ष डॉ किशन लाल मीणा ने बताया की आने वाले 10 दिन में हर गांव में 10-10 व्यक्तियों की समितियां समितियां बन जावेगी l प्रशिक्षण शिविर में आप पार्टी जिला उपाध्यक्ष रुखसाना परवीन, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज मीणा, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भवानी शंकर ,व मंच संचालन दिनेश गोस्वामी सभी ग्राम पंचायत की नवनियुक्त सर्किल इंचार्ज व वार्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे l
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.