कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने शनिवार को दौसा नगर परिषद क्षेत्र में 10 सड़कों का शिलान्यास किया। जिनमे नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 36, 43, 44, 45, 46,47,48,52,53 ,54 मैं सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री लाल मीणा ने कहा दौसा में मेन रोड, गलियों की रोड,कॉलोनियों को रोड के लिए करीब 90 से 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है। और सड़को के निर्माण के कार्य अधिकतर कार्य चल रहे हैं और करीब ₹11करोड़ की सड़कों का शिलान्यास आज और कल किया जायेगा और बाकी सड़कों की भी कल भी किया जाएगा। हम ने बस डिपो के परिसर में सड़क का निर्माण कराया है जिसका आज लोकार्पण किया है। डिपो के लिए 2 करोड की राशि और राज्य सरकार के द्वारा स्वीकृत किया गया है। कई विकास कार्य होंगे। इस अवसर पर दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा, उपसभापति कल्पना जैमन, कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम भांडारेज, दौसा , मंडल अध्यक्ष जगदीश मीणा, कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, मुकेश राणा, जगदीश पोटर, राकेश चौधरी, नरेंद्र जैमन, पार्षद ममता शर्मा, रूक्मणी गुप्ता, विनोद भंडारी, भरत लाल सिर्रा, पार्षद दिनेश मीना, इंदर कुमार मीणा, सियाराम सत्तावन, मल्लराम प्रजापत, आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।