कृषि विपणन राज्य मंत्री द्वारा दौसा शहर में आज करोडो रुपये की बनने वाली सड़को का शिलान्यास किया। जो जल्द बनकर तैयार होगी। इस अवसर पर मंत्री मीणा ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। और कहा कि गुजरात हाईकोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को राहत नहीं दी। बीजेपी वाले कितने बदमाश हैं जितना बीजेपी वाले राहुल गांधी को परेशान करेंगे। नेताओं को परेशान करेंगे जनता बीजेपी वालों के उतना ही खिलाफ होगी। इंदिरा गाँधी का आपके सामने उदाहरण है जनता सब समझती है निश्चित हमको सफलता मिलेगी। राहुल गांधी बहुत मजबूत लीडर है हमारे अच्छे पढ़े-लिखे योग्य विद्वान लीडर है। जिस तरह से बीजेपी वालों ने पूरे देश में माहौल क्रिएट कर रखा था। जैसे ही राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा निकाली थी तब राहुल गांधी की योग्यता का उनकी क्वालिटी का पता चला। बीजेपी उसके बाद मे बौखलाई हुई है। उसके बाद बीजेपी ऐसे ही हथकंडे करती है। मंत्री मीणा ने कहा कि दिल्ली में जो कांग्रेस की मीटिंग हुई उसने मैं भी था राजस्थान से 22 नेता बुलाए गए थे सबसे विचार विमर्श किया गया था और सबको मिलकर चुनाव लड़ना है और हर हाल में सरकार को लानी है सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बाकी हम हाईकमान पर छोड़ेंगे, कांग्रेस की बहुत अच्छी स्थिति है। राजस्थान में हर हाल में सरकार रिपीट होगी। दिल्ली कांग्रेस की मीटिंग में सबसे सुझाव लिए गए थे कि 2023 में चुनाव कैसे जीते सभी नेताओं ने अपने अपने सुझाव दिए हैं। मंत्री मीणा ने पेपर लीक और आरपीएससी के मामले में सचिन पायलट के वादे पर कहा कि आपको मालूम है कि राज्य सरकार के द्वारा पेपर लिक के मामले में एक बिल लाया जा रहा है जिसमें पेपर लीक मामले में उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया जा रहा है। और हर चीज में कार्यवाही हो रही है मैं कहता हूं कि सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी की हवा किसका देंगे। और उन्होंने कहा कि कोई भी गलत कार्य हो सबको गलत कार्य के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। चाहे सचिन पायलट हो, चाहे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ,चाहे मैं हूं ,चाहे कोई भी हो गलत काम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए गलत कार्य के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।