आपने ऐसे लुटेरों के बारे में सुना है जो वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रेन से आए हो और लूट करने के बाद बस से फरार हो गए हो. जी हां पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसी ही सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है.
जानकारी के मुताबिक मेरठ में सर्राफा कारोबारी के शोरूम में लाखों की लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से लूटी गई 100 प्रतिशत ज्वेलरी बरामद की गई है. साथ ही लूट की घटना में इस्तेमाल किया गया असलाह भी बरामद किया गया. अहम बात यह है कि दोनों लुटेरों की दोस्ती तिहाड़ जेल में हुई. कर्जे से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन मेरठ पुलिस में महज 24 घंटे के भीतर दोनों लुटेरों को पकड़ लिया और अब सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुल इलाके में गोपाल दी हट्टी नाम की ज्वेलरी शोरूम में कल दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. व्यापारी की मानें तो करीब 70 से 80 लाख की ज्वेलरी बदमाश की लूट कर ले गए. पुलिस ने लूट कांड के खुलासे के लिए 10 टीमें लगाई. ज्वेलरी शोरूम में मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त शुरू की. मुजफ्फरनगर पुलिस के सहयोग से संजय और महेश दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली गई. जिन से लूट का 100 परसेंट माल भी बरामद कर लिया गया.
पुलिस अधिकारियों की माने तो इन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी. ग्राहक बनकर पहले भी इसी शोरूम में आए थे और वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रेन से पहुंचे और बस से फरार हो गए. इस दौरान रास्ते में अपने कपड़े भी बदल लिए.
एसएसपी रोहित सजवान की माने तो दोनों का अपराधिक इतिहास है. दोनों की मुलाकात तिहाड़ जेल में हुई है. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए दोनों ने लूट की प्लानिंग रची और लूट कांड को अंजाम देने के बाद शराब पार्टी भी की. फिलहाल दोनों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.