बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत आज से हो रही है. मॉनसून सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन पहुंचे गए हैं. उनके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव समेत अन्य माननीय भी बिहार विधानसभा पहुंचे हुए हैं. वहीं इस बीच जो सबसे खास बात देखने को मिली वह यह रही कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए एक ही गाड़ी से बिहार विधानसभा पहुंचे है.
RJD-JDU में मतभेद की खबरों के बीच आज की तस्वीर कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, बिहार में बीते कुछ दिनों से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग अपर सचिव केके पाठक के बीच शीत युद्ध चल चल रहा है. वहीं इसके साथ ही लालू यादव परिवार के करीबी एमएलसी सुनील सिंह द्वारा इशारों ही इशारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फेसबुक पोस्ट के जरिये निशाना साधा जा रहा है.
वहीं इन इन प्रकरणों के बीच कुछ दिनों आरजेडी और जेडीयू नेताओं और प्रवक्ताओं के बीच एक दूसरे पर हमले का दौर भी शुरू हो गया था. सुनील सिंह ने नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर खुलकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. वहीं जेडीयू नेताओं ने भी आरजेडी नेताओं को नसीहत दे डाली थी. लेकिन, इस सब के बीच आज सदन में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ आने के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने आरजेडी-जेडीयू में मतभेद को लेकर कहा कि बिहार में जेडीयू-आरजेडी में सब कुछ सामान्य है. आज इसका जीता जागता उदाहरण बिहार विधानसभा में पेश हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक ही गाड़ी में पहुंचे. प्रवक्ता के अलावा जो बोल रहे हैं, वो उनकी निजी राय है. वहीं चिराग पासवान को लेकर उन्होंने कहा कि वह पहले से भी हम लोगों के साथ नहीं हैं. उनके एनडीए में जाने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.