मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर है. यहां नर्मदा के तेज बहाव के बीच घंटों फंसे रहे चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इन्हें बचाने के लिए होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीमों ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पानी के बहाव के कारण टीमों को इनका रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवकों की पहचान संतोष, मनीष, शुभम और अमित के रूप में हुई है. सभी गढ़ा पुरवा के रहने वाले हैं. इन्हें रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 10 जुलाई की सुबह रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.
गौरतलब है कि चारों युवक 9 जुलाई की शाम 4 बजे मछली पकड़ने के लिए भेड़ाघाट के गोपालपुर पहुंचे थे. यहां वे सिद्ध बाबा मंदिर के रास्ते से होते हुए जलधार के बीच पुहंच गए थे. थोड़ी ही देर में यहां पानी का बहाव तेज हो गया और वे टापू पर ही फंस गए. दो युवक एक टापू पर, तो दो अन्य युवक उसके पास वाले टापू पर फंसे हुए हैं. नदी के तेज बहाव के बीच युवकों के फंसे हुए खबर प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं. पहले तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब वे सफल नहीं हुए.
उसके बाद होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला. नाव के सहारे काफी देर तक लोगों को बचाने की कोशिश की जाती रही. लेकिन, पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू नहीं हो सका. अंधेरा जैसे-जैसे गहराने लगा वैसे ही युवकों को बचाने में लगी टीमें भी मुस्तैदी से काम करने लगीं. लेकिन, पानी के बहाव और बीच-बीच में टीलों के आ जाने से रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था. युवकों को बचाने के लिए प्रशासन ने ड्रोन भी मौके पर बुलवा लिया था.
बताया जा रहा है कि ड्रोन के सहारे ही रस्सी युवकों तक पहुंचाई गई. बता दें, इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ जवान भी बहाव में फंस गए थे, लेकिन वे तैरकर बाहर आ गए. जवानों ने हौंसला और उम्मीद नहीं छोड़ी. आखिरकार उन्होंने युवकों को बाहर निकाल ही लिया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.