बिजोलिया (कपिल विजय ) कोटा चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 27 पर रविवार को कांमा कट के नज़दीक एक स्कॉर्पियो कार चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चार बार पलटी खा गई। हादसे में इस दौरान चालक की मौत हो गई और पांच जने गंभीर घायल हो गए। थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि क्षेत्र के कामा गाँव के नज़दीक रविवार सुबह एक कार के चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर पलटी मार गई । हादसे के बाद कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई और सभी बुरी तरह कार में फंस गए। जहां सूचना पर पुलिस ने मौके पर ग्रामीण की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस में कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने खेड़ा जालोर निवासी चालक रमेश पिता भूराराम बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य 5 गम्भीर घायल लोकेश पिता हरि सिंह चारण 29 नोखर जोधपुर ,मवनेंद्र पिता हरि सिंह उम्र 31 वर्ष वरना जोधपुर , दिलीप पिता खिल सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष वरना जोधपुर , अरुण पिता चुन्नीलाल राजपुरोहित उम्र 40 नीठडी नागौर एवं सुरेंद्र पिता ओम सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश का शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है ।
पुलिस ने बताया की कार में मौजूद सभी लोग शनिवार को मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के दर्शन कर जोधपुर के लिए निकले थे इस दौरान क्षेत्र के कांमा के नजदीक चालक को नींद की झपकी आ गई और कार हादसे का शिकार हो गई ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.