दौसा नगर परिषद क्षैत्र में कृषि विपणन मंत्री व विधायक मुरारी लाल मीणा की अनुशंसा से बड़े पैमाने पर वार्डों में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि वार्ड संख्या 1,2,4,5 ,16,18,19, 20,21,22,42,55, में आज मंत्री मीणा द्वारा सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी थी, इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि क्षेत्र में सब की खुशहाली और जन-जन के हित को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान की गई है, कर्मचारी, किसान, छात्र ,युवा ,महिला, बुजुर्ग हर वर्ग के लिए प्रत्येक क्षेत्र में कल्याणकारी कार्य किए गए, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि के क्षेत्र में आमूलचूल कार्य को गति प्रदान की गई है, आमजन से मेरी अपील है कि इन कार्यों की तुलना अब तक चुने गए विधायकों के कार्यकाल से करेंगे तो पाएंगे कि क्षेत्र में पहले की तुलना में बेहतर काम हुआ है ,साथ ही अनेक कार्य ऐसे हैं कि जो आमजन के लिए मील का पत्थर साबित होग, जहां गांव में शहरों जैसी सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है, वहीं शहर को राजधानी की तरह विकसित करने का कार्य चल रहा है, मंत्री मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा पार्टी की तरह थोथे वादे नहीं करती, पार्टी ने जो भी चुनाव के समय जनता से वादे किए वह आज सौ परसेंट धरातल पर देखे जा सकते हैं, मंत्री मीणा ने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है भाजपा पार्टी सत्ता हथियाने के लिए ओछे हथकंडे का इस्तेमाल करेगी, हमें इनसे सावधान रहना है, कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने कहा कि नगर परिषद क्षैत्र में परिषद द्वारा सामुदायिक भवन, इंटरलॉकिंग सड़कें, नालिया, पार्को का सौदयकरण आदि का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है, मंत्री मीणा द्वारा नगर परिषद क्षैत्र में भरपूर बजट देने से कार्यों को चार चांद और लगे हैं, इस अवसर पर दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा, उपसभापति कल्पना जैमन, मिडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, राकेश चौधरी, नरेंद्र जैमन, पदम कसाना, मंजू सीताराम, कमलेश मीना, किशन महावर,मानसिंह मीना, हंसराज सिंगवाड़ा, मुकेश राणा, भरत लाल सिर्रा, विनोद बेंदड़ा, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।