अखिल भारतीय हरियाणां गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा आज दोसा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने खुद के जन्म दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिनमे गौशाला में चारा ,जिला अस्पताल में फल वितरण सहित मंदिरो में पूजा अर्चना कर मनाया। समाज के लोगों के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा का हरियाणा गौड़ ब्राह्मण छात्रावास में स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा उन्हें माला पहनाकर उनका दोसा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरदी चंद शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो भी कोई बात है समाज को आगे पहुंचाने की उसको आगे पहुंचाने के लिए मैं संकल्प लेकर आगे बढ़ा रहा हूं। राजनैतिक संबंधों की बात है लोगों में राजनीति में बिरदीचंद की क्या सोच है ये राजनीतिक सोच आज की नहीं है या फिर समाज की सोच मेरी आज की नहीं है यह सब परंपरागत है राजनीति के अंदर समाज की बात को उठाना राजनैतिक के लिए अगर हम समाज का कोई कार्यक्रम करते तो उसका एक संदेश जाता है। उसमें यह विचार होता कि समाज में कौन आदमी क्या विचार रखता है। 30 मई को बैनाड़ा में हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। राजनीति क्षेत्र की बात को नकार नहीं सकते हैं समाज को ऊंचाइयों को ले जाने के लिए राजनीति क्षेत्र आवश्यक है। समाज के बंधुओं को टिकट दिलाना और उनको राजनीति में ऊंचाई पर ले जाना या उनकी पैरवी करना यह मेरा पहला धर्म बनता है। मेरे बारे में तो राजनीति पार्टियां, बड़े-बड़े सारे लोग जानते हैं जो राजनीति पार्टियां समाज के लिए निर्णय लेगी जो राजनीति पार्टी समाज को प्रथम वरीयता देगा उसका हम सम्मान करेंगे ऐसी हमारी सोच है। अध्यक्ष बिरदीचंद ने कहा कि मेरी विचारधारा कांग्रेस की है मैं कांग्रेस की विचारधारा का हूं बाकी समाज के लोग भाजपा के विचारधारा के लोग हैं बाकी जो राजनीतिक पार्टियां मेरे बारे में या मेरे समाज के बारे में कोई भी निर्णय करता है तो उसका स्वागत किया जाएगा और उसके अनुसार हम निर्णय कर लेंगे मेरे ऊपर कांग्रेस या भाजपा का कोई प्रतिबंध नहीं है जो पहले घोषणा करती है उसका सम्मान करेंगे भाजपा घोषणा करती है तो उसका सम्मान करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ,तहसील अध्यक्ष विद्याधर शर्मा सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.