जहाजपुर (आज़ाद नेब) पांडेय कस्बे में भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल का स्वागत सत्कार करने के लिए भाजपा नेता मंच पर चढ़े पर मंच पर अधिक भीड़ होने की वजह से मंच टूट गया जिससे सभी नेता नीचे गिर गए थे। इस हादसे का मासूम सचिन भाट भी शिकार हो गया था। लेकिन भीड़ में किसी को पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार मंच गिरने के बाद वापिस स्वागत सत्कार करके सभी नेता लोग आगे के लिए रवाना हो गए लेकिन वहा पर मंच गिरने से चपेट में आया छोटा मासूम बच्चा दर्द से कहराता रहा लेकिन वहा पर मौजूद बीजेपी नेता कोई भी नहीं रुका और नहीं उसे हॉस्पिटल लेकर गए बाद में ग्रामीणों ने बच्चे के लगने की सूचना परिवार वालो को दी तो परिवार वाले आकर बच्चे को तुरंत देवली हॉस्पिटल ले जाया गया वहा पर बच्चे के पैर फ्रैक्चर बताया और जिससे बच्चे का ऑपरेशन करवा के पैर के प्लास्टर करके बच्चे का इलाज कराया लेकिन अभी तक परिवार वालों और बच्चे से एक भी बीजेपी नेता ने संभाल नहीं पूछी।
जहाजपुर आगमन पर जबरदस्त स्वागत किया गया पंडेर में स्वागत के दौरान स्टेज गिरने से भाजपा के नेता को हल्की चोट लगी।
जहाजपुर मेवाड़ के मोदी के नाम से मशहूर राजस्थान भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल का जहाजपुर आगमन पर जबरदस्त स्वागत किया गया। पंडेर में स्वागत के दौरान स्टेज गिरने से भाजपा के नेता को हल्की चोट लगी।
राजस्थान भाजपा महामंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे पर दामोदर अग्रवाल का क्षेत्र वासियों ने काफी दुलार दिया। विधानसभा से टिकट मांग रहे सभी भाजपा के दावेदारों ने जगह जगह पर अपने नेता का स्वागत कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। इस शक्ति प्रदर्शन में नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा बड़ी संख्या में भीड़ जुटाकर दमदार रूप से अपनी दावेदारी पेश की। चेयरमैन नरेश मीणा ने नगर पालिका के बाहर एवं उनके घर के सामने काफी लोगों एवं महिलाओं को जमा कर भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल के सामने अपनी लोकप्रियता का प्रदर्शन किया। नगरपालिका कार्यालय के बाहर स्वागत करते हुए उन्होंने भारी भीड़ जमा की एवं पूर्व चेयरमैन कांता मीणा के नेतृत्व में उनके घर के बाहर सैकड़ों की तादाद में महिला एवं पुरुषों आना नगर एवं राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय रहा। पंडेर गांव में स्वागत के लिए बनाया गया स्टेज गिरने से भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल सहित अन्य नेताओं के हल्की चोटें आई। नगर में हुए इस स्वागत के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश पत्रिया, भरत सिंह परासोली, महेंद्र सिंह मीणा, रमेश नवहाल, बनवारी शर्मा, पायलट मुकेश सिंह शक्तावत, श्रवण सोनी, पूर्व चेयरमैन गेगाराम मीणा, शैतान मीणा, सत्यनारायण शर्मा, मान लाल गुर्जर, वाइस चेयरमैन राजीव काटियां, योगेन्द्र छापरेल, दिनेश धाकड़, अनिल जैन, किशन गुर्जर, ओम सोनी, सत्यनारायण मीणा, अमितेश पत्रिया, रामप्रसाद रेगर, जगदीश जाट, खेमराज मीणा, राजकुमार माली, रणबीर सिंह कानावत सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.