पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर इलाके में अपराधियों द्वारा एक युवक के ऊपर किए गए जानलेवा हमले में एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई. गोलीबारी की इस घटना में युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बीते देर रात की बतायी जा रही है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं घायल युवक का पटना स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है. मृतक मजदूर की पहचान नालंदा जिले के एकंगरसराय थानाक्षेत्र के मथुरा बीघा निवासी शशि भूषण कुमार के रूप में की गई है, जो मेहंदीगंज इलाके में रहकर मजदूरी का काम करता था. वहीं घायल युवक की पहचान मेहंदी गंज के महेशपुर निवासी विष्णु कुमार के रूप में की गई है, जो अपराधी चरित्र का युवक बताया जाता है.
बताया जाता है कि बीते देर रात महेशपुर निवासी विष्णु कुमार अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली पास के गोदाम में खाना खा रहे मजदूर शशि भूषण के सर में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गोलीबारी की इस घटना में विष्णु कुमार के कंधे में भी गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक मजदूर के सहकर्मी रामप्रवेश प्रसाद और मृतक के पिता इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि अपराधी विष्णु कुमार नामक युवक की हत्या करना चाहते थे, इसी दौरान अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग से गोली लगने से शशि भूषण की मौत हो गई.
मृतक के पिता इंद्रदेव प्रसाद ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए राज्य सरकार से उचित मुआवजे की भी मांग की है. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.