UP की SDM ज्योति मौर्य और उसके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति जैसी कहानी कोरबा में भी सामने आई है. ठेका कंपनी में काम करने वाले पति ने अपना पेट काटकर न सिर्फ पत्नी को पढ़ाई करवाई, बल्कि दौड़ धूप कर शिक्षाकर्मी वर्ग तीन के पद पर नौकरी भी लगवाई, लेकिन शिक्षिका पत्नी बेवफा निकली. उसने नौकरी मिलते ही पति से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई, जब किसी गैर मर्द के साथ उसकी नजदीकी बढ़ गई. पीड़ित पति ने शिक्षिका पत्नी के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षाधिकारी से गुहार लगाई है.
बालको के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 38 वर्षीय शांति कुमार कश्यप रहते हैं. वह मंगलवार को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उसने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2011 में सामाजिक रीति रिवाज से उरगा क्षेत्र में रहने वाली युवती से हुआ था. विवाह उपरांत उनके दो बच्चे भी हुए. वह पत्नी को ऊंचे मुकाम पर देखना चाहता था. इसके लिए उसने खुद हाजिरी मजदूरी कर पत्नी की शिक्षा जारी रखी. उसे शिक्षाकर्मी परीक्षा में तैयारी में पूरा सहयोग किया. इसके लिए उसने अपनी ड्यूटी के साथ ही पत्नी को शिक्षाकर्मी बनाने परिश्रम में कोई कमी नहीं की.
पत्नी के प्रयास और पति की मेहनत ने कश्यप परिवार में खुशियां लाई .पत्नी का शिक्षाकर्मी वर्ग तीन में चयन हुआ, लेकिन जिस पत्नी को अथक मेहनत से शांति कुमार ने शिक्षाकर्मी बनाया, उसने नौकरी लगते ही उससे दूरियां बनानी शुरू कर दी. पति का आरोप है कि जुलाई 2021 से वह किसी गैर पुरूष के साथ संबंध में है.
जीवित पति के रहते हुए बिना तलाक हुए गैर पुरूष से उसने तीसरा बच्चा भी प्राप्त कर लिया है. शिक्षिका ने अपनी मर्यादा का उल्लंघन करते हुए शासन प्रशासन के साथ पति को गुमराह किया है. जिसे लेकर उसने शिक्षिका पत्नी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए शासकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है.
शांति कुमार का कहना है कि उसने पत्नी के गलत राह में चलने की जानकारी ससुरालियों को दी. उन्हें समझाईश देने कहा था ताकि उनका दांपत्य जीवन सुख शांति से चलता रहे. ससुरालियों ने अपनी बेटी को समझाने के बजाय उसके प्रति ही भड़का दिया. उसके गलत काम को बढ़ाया और सहयोग दिया गया.
शिक्षिका बनने के अहंकार व लालच में आकर वह ससुरालियों के कहे अनुसार चलने लगी और उसके साथ अपनी अंक सूची, आधार कार्ड, जमीन रजिस्ट्री पेपर, दस्तावेज व सोने चांदी सहित अन्य सामान लेकर चली गई.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.