बेंगलुरू में 27 साल के युवक के द्वारा एक आईटी कंपनी के सीईओ और एमडी की हत्या का मामला सामने आया है. ऑफिस में दो अन्य साथियों के साथ घुसकर खंजर की मदद से इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधी कितना कुख्यात है इस बात का अंदाजा इसी चीज से लगाया जा सकता है कि उसने वारदात को अंजाम देने से पहले अपने वाट्सऐप पर एक स्टेटस डाला. इस स्टेटस में उसने लिखा कि मैं केवल बुरे लोगों को ही चोट पहुंचाता हूं. मैंने कभी अच्छे लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी फेलिक्स ने सोशल मीडिया पर ‘जोकर फेलिक्स’ के नाम से अकाउंट बनाया हुआ है. वो एक टिक टॉक स्टार भी है. अपने वीडियो कंटेंट में वो खुद को विलेन के तौर पर पेश करता है. रंगीन बाल और चेहरे पर अजीबोगरीब टैटू की मदद से वो खुद को दुनिया के सामने एक विलेन के तौर पर दिखाने का का प्रयास करता है. बेंगलुरू में अमृतहल्ली के करीब पम्पा एक्सटेंशन इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
मृतक एरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इंटरनेट ब्रॉडबैंड सेवा मुहैया कराने वाली एक कंपनी चलाते थे. 27 वर्षीय मुख्य आरोपी फेलिक्स ने अपने दो साथी विनय रेड्डी(23) और संतोष उर्फ संतू(26) की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक तीनों ने एक साथ दफ्तर में धाबा बोला और वहां मौजूद कर्मचारियों के सामने ही एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम(36) पर खंजर से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. मदद के लिए सीईओ वीनू कुमार(40) पहुंचे. उनपर भी धारदार हथियार से हमला किया गया.
आरोपियों के मौके से फरार होने के बाद दफ्तर के कर्मचारियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि फेलिक्स पहले इसी कंपनी में काम करता था. उसकी सुब्रमण्यम और कुमार से पुरानी दुश्मनी थी. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि नौकरी छोड़कर उसने अपनी अलग कंपनी बना ली थी. प्रतिस्पर्धा के कारण रंजिश और बढ़ गई थी.
पुलिस के मुताबिक हत्या से पहले आरोपी फेलिक्स ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर लिखा, ‘लोग हमेशा चापलूस और धोखेबाज होते हैं, इसलिए मैंने इस ग्रह के लोगों को चोट पहुंचाई है. मैंने कभी किसी अच्छे लोगों को ठेस नहीं पहुंचाई. मैंने केवल बुरे लोगों को चोट पहुंचाई है.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.