अलीगढ़ के घनी आबादी वाले इलाकेमें देर रात गलियों में मगरमच्छ घूमता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल, अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के अंतर्गत नई बस्ती एरिया पड़ता है,जहां एक पुरानी पोखर मौजूद है. बीते कई वर्षों से वहां मगरमच्छ होने की अफवाह थीं लेकिन इस बार यह अफवाह सच में तब्दील हो गई.
मगरमच्छ के निकलने के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय निवासी वसीम अहमद सलमानी का कहना है कि वन विभाग को कई बार फोन कर दिए लेकिन वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया. इलाके में ही नजदीक में एक पोखर है जहां से बरसात के समय में अक्सर पोखर से बाहर मोहल्ले में यह मगरमच्छ निकल आता है और उसके बाद यहां घूमता रहता है. जिससे कि इलाके में दहशत का माहौल बना रहता है हालांकि अभी तक इस मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.
अलीगढ़ वन विभाग के प्रभागीय निदेशक (DFO) दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास में एक वीडियो हमें प्राप्त हुआ जो कि सीसीटीवी की फुटेज है और उसको अलीगढ़ के नई बस्ती इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में एक मगरमच्छ गलियों में घूमता हुआ नजर आ रहा है जिसके बाद तत्काल में टीम भेजी गई है. इसका कन्फर्मेशन करने के लिए और टीम वहां मौके पर है और इसको देख रही है यह कहां से यह मगरमच्छ आया और इसको रेस्क्यू कर कहीं नदी में छोड़ा जा सके. पूर्व में भी लोगों द्वारा बताया गया कि वहां मगरमच्छ रहता है लेकिन हमारे संज्ञान में नहीं आया यह पहली बार हमारे संज्ञान में आया है जिसका रेस्क्यू जारी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.