क्राइम कंट्रोल में विफल रहे कटेया के थानेदार मिथिलेश कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, मांझा और मीरगंज के थानाध्यक्ष को इधर से उधर कर दिया गया है. टेक्निकल सेल के इंचार्ज रहे दिनेश कुमार यादव को मांझा थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. हालांकि दिनेश कुमार यादव जादोपुर और विशंभरपुर के थानाध्यक्ष रह चुके हैं. विशंभरपुर से उन्हें लाइन हाजिर किया गया था, तब से टेक्निकल सेल के इंचार्ज के रूप में काम कर रहे थे. अब मांझा थानाध्यक्ष बनाए जाने के बाद चोरी, हाइवे पर क्राइम, साइबर अपराध पर नियंत्रण करना चुनौती होगी.
क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने थानाध्यक्षों के तबादले की कार्रवाई की है. पुलिस कार्यालय से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार मांझा के थानाध्यक्ष रहे विशाल आनंद को मीरगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है. विशाल आनंद मांझा से पहले थावे में थानाध्यक्ष रह चुके हैं. इनके लिए मीरगंज शहर चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि हाल के दिनों में सीवान और यूपी के अपराधी मीरगंज में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिनें कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं, मीरगंज के थानाध्यक्ष रहे छोटन कुमार को कटेया थानाध्यक्ष बनाया गया है. कटेया थानाध्यक्ष के जिम्मे कटेया के अलावा पंचदेवरी प्रखंड के लोगों की सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी है. यूपी से सटा हुआ इलाका है. शराब की तस्करी, मवेशी की तस्करी और अपराधियों पर शिकंजा कसना नए थानाध्यक्ष के लिए चुनौती रहेगा. छोटन कुमार मीरगंज से पहले मांझा के थानाध्यक्ष भी रह चुके हैं. लगातार उन्हें तीसरे थाने की जिम्मेदारी मिली है. यहां के थानाध्यक्ष रहे मिथिलेश कुमार पांडेय को फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है. उन्हें अभी कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए सारण डीआइजी विकास कुमार के अनुमोदन के बाद पुलिस पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. बेहतर काम करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए थानाध्यक्ष बनने का मौका दिया जाएगा. वहीं, खराब प्रदर्शन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं, मांझा, मीरगंज व कटेया थाने के थानाध्यक्ष का तबादला किये जाने से उम्मीद जतायी जा रही है कि अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी और लोगों में शांति-सद्भाव बनी रहेगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.