भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखाना चाहेगी. टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरेगी जबकि पिछली बार विराट कोहली के हाथों में टीम की कमान थी. साल 2019 और 2023 के 16 सदस्यीय टीम पर नजर डाले तो यह पूरी तरह से बदल चुकी है. पिछली बार दौरे पर गए 11 खिलाड़ियों की जगह इस बार नहीं बन पाई है.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच से करने जा रही है. टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में विंडीज टीम के खिलाफ उतरना है. चयनकर्ताओं ने इस बार कुछ नए खिलाड़ियों को दौरे पर भेजने फैसला लिया. यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार का नाम लगातार चर्चा में था और अब वह टेस्ट डेब्यू करने के करीब है. टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम पर नजर डाले तो पिछली बार दौरे पर पहुंची टीम और इस बार की टीम में सिर्फ 5 खिलाड़ी ही अपनी जगह बचा पाए हैं.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे ही वो नाम है जिन्होंने पिछले दौरे पर यहां खेला था. इस बार की टीम में से मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव के नाम गायब हैं. इनमें के कुछ चोटिल होने की वजह से बाहर हैं जबकि कुछ को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया.
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.