चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग द्वारा जिले में चलाये जा रहे 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कार्यक्रम की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समीक्षा बैठक के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अभी तक के कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर जारी किये निर्देश।
बैठक में उपस्थित सभी ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी, जिला एवं ब्लॉक की तंबाकू नियंत्रण सेल से जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए किये गए प्रयासों की समीक्षा की गई। सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि सभी राजकीय चिकित्सालयों, शिक्षण संस्थाओ व ग्राम पंचायत में तंबाकू मुक्त की अधिकारियों एवं कार्मिकों को शपथ दिलवायी जाये साथ ही तंबाकू मुक्त परिसर व निषेध क्षैत्र के संदेश अंकित करवाये जावे। जन जागरूकता के लिए विभागीय निर्देशानुसार विभिन्न आईईसी गतिविधियां आयोजित करवाई जावे। जिले के समस्त संस्थानो मे सुचारु होगी बायो मेट्रिक उपस्थिती विडियो कोन्फ्रेंस मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के समस्त चिकित्सा संस्थान/कार्यालयों मे बायो मेट्रिक उपस्थिती हेतु मशीन का ब्योरा लिया तथा अतिशीघ्र जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानो मे बायो मेट्रिक उपस्थिती हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
“तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” हेतु कर्मचारी होंगे प्रशिक्षित
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश सामर ने बताया कि शीघ्र ही जिले के समस्त शिक्षण संस्थान 9 इंडिकेटर्स की पालना कर “तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” घोषित होंगे इस बाबत 15 जुलाई को ब्रह्म कुमारी संस्थान के सहयोग से माउंट आबु मे एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे प्रत्येक जिले से 4 सदस्य शिक्षा विभाग से व 1 सदस्य चिकित्सा विभाग से शामिल होंगे। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा, शिवनंदन शर्मा (एफ़सीएलसी) एवं एनटीसीपी अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद मीणा आदि उपस्थित रहे। राजकीय कन्या महाविधालय मे उपस्थित छात्राओ एवं स्टाफ को गैर संचारी रोगो की जांच कर दिलाई तंबाकू मुक्ति की शपथ एनसीडी प्रोग्राम एवं टोबेको फ्री यूथ कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी जोहेब हैदर एवं महेन्द्र सिंह ने राजकीय कन्या महाविधालय बूंदी में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों की गैर संचारी रोगो की जांच कर आभा आईडी बनाई गयी व उपस्थित छात्राओं एवं स्टाफ को को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दिलायी तम्बाकू सेवन ना करने की शपथ। बुधवार को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश शर्मा ने हिंडोली ब्लॉक का दौरा कर वहाँ उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तम्बाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलायी इस दौरान ज्ञान वर्धन हेतु प्रशनोत्तरी का भी आयोजन किया गया!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.