बुधवार को एक आदिवासी दलित व्यक्ति को अपनी जमीन कुए पर जाने के रास्ते को खुलासा करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन | ज्ञापन में बताया कि जोधा भील पुत्र श्री हजारी जाति भील आयु 70 वर्ष निवासी लोचिया का झोपडा, भटखेडी (माल का खेडा) थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा (राज0) हमारी जमीन पर आने जाने के रास्ते का खुलासा करने क़ी मांग!मुझ प्रार्थी के पिता हजारी पुत्र श्रीगोगा भील निवासी भटखेडी द्वारा ठाकूर देवीसिंह, कुवर जेलसिंह, भवानी सिंह जी का खेड़ा से कय की गयी जिसकी बिकाव की लिखापढी हमारे पास मौजूद है, जो जमीन सरहद धनवाडा पटवार हल्का माल का खेडा, भू-अभिलेख निरीक्षक क्षेत्र श्यामपुरा तहसील माण्डलगढ जिला भीलवाडा मे है जिस पर बने कुएँ पर मकान बनाकर वर्षो से वही पर निवास करत चले आ रहे है व हमारी भूमि जो धनवाडा मे आराजी न0 10. 1180/18, 9 है जो रेकार्ड में दर्ज भी है।
यह कि हमारी उक्त जमीन पर आने जाने का रास्ता जो कि मोके पर विधमान है जिससे आते जाते है उसके अलावा अन्य कोई रास्ता मौजूद नही है। लेकिन विपक्षीगण बाबूलाल पुत्र श्रीमोहन कलाल निवासी जलीन्द्री तहसील बिजौलिया जिला भीलवाडा की नियत मे फितूर है जो कि मेरी जमीन को हडप करने की नियत से रास्ते की भूमि को अपनी होना बताकर जबरन रास्ते को बंद कर रहा है व जे०सी०बी से मिट्टी का डोल लगा दिया है जिसकी जानकारी मुझ प्रार्थी को होने पर मैने मना किया तो मेरे साथ गाली गलोच एवं लडाई झगडा किया व मेरे साथ मारपीट व जातिगत गाली गलोच की व मुल्जिम लगातार खेतो पर नही आने जाने दे रहा है जिससे मै प्रार्थी व मेरा परिवार जो कि खेती पर निर्भर है जो हमे भूखे मरने की नौबत आ गयी हैं। मेरे बच्चे बच्ची भी इसी रास्ते से स्कूल आते जात है उनको भी परेशानी हो रही है। भेड बकरी भी इसी रास्ते से आते जाते है उनको भी परेशानी हो रही है इस रासते के अलावा अन्य कोई रास्ता भी नही हैं हमे की परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञापन के दौरान ओमप्रकाश चित्र लाल शंकर लाल कैलाश रुकमणी दुर्गा लाल हेमराज रमेश चित्र कान्हा किशन गाजी राजू जगदीश श्यामलाल रुकमा नाथूलाल मोहनलाल आदि कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.