जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय रानपुर कोटा में शुभारंभ के साथ ही प्रथम सत्र में ही नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों में नवाचार करते हुए क्वालिटी एजुकेशन रोजगार उन्मुख कोर्सेज को प्राथमिकता दी साथ ही अध्ययन प्रणाली को भी पर्सनालिटी डेवलपमेंट से जोड़कर विद्यार्थियों के लिए रोजगार उन्मुख बनाया है। जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के चेयर पर्सन आर डी मीणा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार उन्मुख उच्च शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों का रुझान देखने को मिल रहा है उन्होंने बताया कि संभाग की पंचायत स्तर तक विश्वविद्यालय परिवार ने कार्यशाला आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विश्वविद्यालय की विशेषताओं को साझा किया जिसके सुखद परिणाम भी आए हैं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी रोजगार उन्मुख शिक्षा को लेकर उत्साहित हैं, वही विश्वविद्यालय द्वारा कोटा में बढ़ते पर्यटन के मध्य नजर संचालित किए जा रहे होटल मैनेजमेंट इवेंट मैनेजमेंट कैटरिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सहित अन्य स्पेशल कोर्सेज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी विश्वविद्यालय के नियुक्त हो इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष कोचिंग विशेषज्ञों प्रतिष्ठित, अनुभवी फैकल्टीज द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। पत्रकारों से रूबरू होते हुए विश्व विद्यालय प्रबंधक मंडल की सदस्य पूर्व जिला प्रमुख कमला मीणा ने कहा विश्ववद्यालय निर्माण के लिए समाज की पहल के बाद कारवां बढ़ता चला गया अन्य समाजों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी विश्वविद्यालय निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया अब विश्वविद्यालय अपनी अवधारणा के अनुरूप उच्च शिक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। इस मौके पर समिति के सचिव डीडी वर्मा कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश मीणा सदस्य राम कल्याण मीणा पुष्प चंद मीणा डॉ धन्ना लाल मीणा, कौशल मीणा , शिक्षाविद अनुज विलियम्स सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय का उद्देश्य व्यवसाय नहीं सामाजिक सरोकार निभाते हुए आगे बढ़ना है चेयर पर्सन आरडी मीणा ने बताया कि जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय में संचालित किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं स्पेशल कोर्सेस के लिए फीस भी अन्य विश्वविद्यालयों की अपेक्षा न्यूनतम निर्धारित की गई है ताकि मध्यम एवं निर्धन वर्ग के विद्यार्थी रोजगार उन्मुख शिक्षा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय तक आवागमन की सुलभ सुविधा।जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय एवं ट्रिपल आईटी रानपुर तक आवागमन की भी सुलभ सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है। नगरीय परिवहन की सिटी बसें झालावाड़ रोड होते हुए रानपुर तक वही शहर के भीतर होते हुए खड़े गणेश जी मार्ग से भी रानपुर विश्वविद्यालय तक बसों का संचालन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को आवागमन की सुलभ सुविधा उपलब्ध हो सके।
विश्वविद्यालय चेयर पर्सन आरडी मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रोजगार उन्मुख स्पेशल कोर्सेज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है इसके लिए बकायदा विभिन्न कंपनीस के साथ विश्वविद्यालय द्वारा एमओयू किया जा रहा है ताकि समय-समय पर केंपस इंटरव्यू आयोजित कर विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.