केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा ट्विटर पर मुख्य मंत्री अशोक गहलोत व सैनी समाज को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में आज दोसा की कलेक्ट्रेट पर सैनी समाज के लोगों के द्वारा पुतला फूंका गया। सैनी समाज का कहना है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सब्जियों की दुकान लगाकर उसका घोतक बताकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। इसमें अशोक गहलोत के फोटो और चारों तरफ सब्जी लगाकर झूठ का बाजार बताकर फोटो भी अपलोड की है इसी का सैनी समाज के द्वारा विरोध किया गया और दौसा जिला परिषद से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के पुतले की शव यात्रा निकाल दोसा जिला कलेक्ट्रेट पर पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया । सैनी समाज का कहना है कि केंद्रीय मंत्री सैनी समाज से माफी मांगे। अपने पोस्ट डिलीट करें। अन्यथा सैनी समाज केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आंदोलन करेगा सड़कों पर उतर सकता है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में सैनी समाज के बनियाना सरपंच बनवारी सैनी, गणेशपुरा सरपंच ओपी सैनी,काबलीसर सरपंच सुरेंद्र बड़गांव, बाबूलाल सैनी, राधेश्याम नांगल ,रामप्रताप ,बेनी प्रसाद सैनी, मुनेश सैनी ,पूरण सैनी ,सतीश सैनी, सियाराम सैनी ,देवाराम सैनी महुआ, विशंभर राहुल सैनी आदि मोजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.