जयपुर से भरतपुर पेशी पर जाते समय कृपाल हत्या के आरोपी कुलदीप और विजयपाल को हलैना थाने के पास अमोली टोल के पास कार में सवार होकर आए 7 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें कुलदीप की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई वही विजयपाल को गोली लगने से उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। इसी को लेकर पूरे भरतपुर से आसपास के जिला अलवर ,दौसा सवाईमाधोपुर ,करौली, में पुलिस को अलर्ट कर दिया जिसको लेकर दोसा में भी एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर nh21 पर दोसा की सीमा पर पुलिस को तैनात कर आने जाने वाहनों की चेकिंग की गई. विशेष तौर से क्रेटा गाड़ी की जांच की गई। इसी को लेकर दोसा ,सिकंदरा ,बालाजी, मानपुर ,महुआ हाइवे से गुजरने वाहनों की पुलिस ने बारीकी से जांच की गई। गौरतलब है कि जयपुर से भरतपुर ले जाते समय दौसा की सीमा से ही कृपाल हत्याकांड के आरोपी कुलदीप और विजयपाल को बस के द्वारा पुलिस लेकर गई थी जहां पर हलेना थाना में अमोली टोल प्लाजा के पास क्रेटा गाड़ी में आये आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ बस में चढ़कर मर्ची फेक और गोलियां दाग दी जिसमें कुलदीप की मौत हो गई। विजयपाल का इलाज जारी है। दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई और आने जाने वालों की जांच की गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.