राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी की मिटिंग का आयोजन घनश्याम शर्मा भाण्डारेज की अध्यक्षता में दौसा के डाक बंगले में सम्पन्न हुई। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष के पद पर निविरोध निर्वाचन कर रमेश भारद्वाज को अध्यक्ष, जिला उपा शिवचरण गुर्जर एंव जिला महामन्त्री विजेन्द्र मुही को बनाया गया। इसके साथ-साथ सहकार कर्मियों कि विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रबन्ध निर्देशक, दौसा केन्द्रीय सहकारी बैक दौसा को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में वित्तिय वर्ष 2022-23 की रबी सीजन की वसूली कम रहने वाली समितियों के व्यवस्थापको को गम्भीर दुराचरण के आरोप लागकर अध्यक्षों को निलम्बन हेतु अधिषाशी अधिकारी द्वारा पत्र लिखा गया जो सम्बन्धित व्यवस्थापको बिना सूनवाई व सफाई का मौका दिये बगैर की गई कार्यवाही है तथा आरोपित शब्द अमर्यादित है उक्त आदेशों को निरस्त किया जायें। 30 मार्च को सिस्टम नही (FIG) चलने की वजह से समिति में आये कृषकों की राशि देने के पश्चात भी DMR जमा नहीं हो सका। इसका ब्याज समिति व्यवस्थापक पर आ रहा है। कृषक की DMR बन्द होने के बाद पोर्टल पर कृषक का बीमा प्रिमियम लगाई गई। जिससे वह DMR 30 मार्च को बन्द नहीं हो पाई जिसके कारण उस पर OD व्याज लगाया गया है। यह समस्या जिले की सभी समितियों में हुई है जिसके कारण अवधि पार सदस्यों की संख्या बढी है।आदि मांग का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान 'गुजनशर्मा , योगेश शर्मा, महेश मीना, दिनदयाल मीना, दिनेश-उमाशकर राजकुमार त्रिवेदी , जयेन्द्र , रायसिंह, प्रमोद शर्मा, छोटेलाल , रामगोपाल मैन, विनोद शर्मा, लोकेश शर्मा विष्णु , पृथ्वीराज, राजाराम, रामदयाल, मदन सिंह ,मोहन लाल , महावीर प्रसाद, रामप्रमाद मीना, महेश गुप्ता, धीरेन्द्र, गुलदीप मीना,मौजूद रहे।