महाराष्ट्र के पुणे में कोयता गैंग (Koytas Gang) ने आतंक मचाया हुआ है. इस गैंग को लेकर आम नागरिक दहशत में हैं. इससे निपटने के लिए अब महाराष्ट्र पुलिस ने फुलप्रूफ रणनीति तैयार की है. पुणे पुलिस (Pune Police) ने कोयता गैंग से निपटने को बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके लिए पुलिस ने बीट मार्शल और कांस्टेबलों को हथियारों से लैस करने का फैसला लिया है. हर पुलिस स्टेशन के बीट मार्शलों और कांस्टेबलों को पुणे पुलिस की ओर से रिवाल्वर से लैस किया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुणे पुलिस की ओर से रिवाल्वर चलाने के लिए इन बीट मार्शलों और कांस्टेबलों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पुणे के कई क्षेत्रो में कोयता गैंग ने कोहराम मचा रखा है जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक्शन प्लान बनाया है.
पिछले दिनों इस गैंग का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था जिसमें पिंपरी शहर के एक मेडिकल स्टोर में कोयता गैंग के कुछ बदमाश घुसकर तोड़फोड़ कर रहे थे. कोयता से 6 लोगों के एक ग्रुप ने मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों पर हमला किया था.
बताते चलें कि शहर में आए दिन छोटे-छोटे विवादों से दहशत फैलाने की घटनाएं हो रही हैं. कोयता (धारदार हथियार) का इस्तेमाल चोरी, आतंक, पुराने झगड़े जैसे अपराधों में किया जा रहा है. मासूम नागरिकों पर दिन दहाड़े कोयता द्वारा हमला किया जा रहा है, जिससे नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो रहा है.
कोयताधारी गिरोह के पनपने से व्यापारी ज्यादा चिंतित हैं. इस अपराध पर काबू पाने के लिए कोयता की एकमुश्त बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि गिरोहों की आपूर्ति को रोका जा सके. अब पुलिस ने इस दिशा में और सख्त कदम उठाते हुए पुणे पुलिस को हथियारों से लैस करने का बड़ा फैसला लिया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.