गांधी मैदान से विधान सभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी और जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इसी क्रम में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक विजय कुमार सिंह जहानाबाद के जिला महामंत्री थे. पटना पुलिस के लाठीचार्ज में वे घायल हो गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार, घायल होने के बाद बीजेपी नेता को पीएमसीएच ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. भाजपा कार्यकर्ता के मौत की पुष्टि पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी की है. वहीं भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा है कि जहानाबाद महामंत्री की मौत नहीं हत्या हुई है और यह मर्डर बिहार सरकार ने किया है. हालांकि, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने किसी भी तरह की बाहरी चोट से इनकार किया है.
पटना एसएसपी ने बताया कि वे विजय कुमार सिंह छज्जूबाग इलाके में अचेतावस्था में पाए गए थे. इसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने मौत की पुष्टि कर दी है. दूसरी ओर भाजपा विधायक विनय बिहारी ने बताया कि विजय कुमार सिंह के साथ वह भी मौजूद थे और पुलिस और विजय सिंह के बीच हाथापाई हुई थी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.