नोएडा में इन दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम चल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम (दरबार) में लगातार कुव्यवस्था की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच एक युवती को उठाकर फेंकने के मामले ने तुल पकड़ लिया था. अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने आयोजकों को भी दो टूक कह दिया है कि महिला के साथ इस तरह का व्यव्हार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
पुलिस कमिश्नर कार्यालय, गौतमबुद्ध नगर द्वारा इस कार्रवाई की जानकारी ट्विटर पर दी गई है. ट्वीट में लिखा है उक्त प्रकरण में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो फुटेज में दिख रहे पुलिस अधिकारी, सब इंस्पेक्टर रमाशंकर उपाध्याय नियुक्ति IGRS सेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. मालूम हो कि बुधवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित कथा के दौरान भगदड़ की स्थिति बनी थी और कई लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे, बेहोश हो गईं थी. कार्यक्रम में एक युवती को फेंकने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वीडियो में साफ दिख रहा था कि जब आरोपी युवक महिला को फेंक रहा था तो पीछे एक पुलिसकर्मी मूकदर्शक की तरह खड़ा था, उसने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आयोजकों के अलावा नोएडा पुलिस की भी सोशल मीडिया पर किरकिरी हुई थी. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा था साथ ही लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर रमा शंकर को निलंबित कर दिया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.