जो कह दिया वो कर दिया वाली अदावत के लिए मशहूर बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने नगर विकास के लिए 5 करोड़ के 40 कार्यों की सौगात दी इन कार्यों से नगर में विकास की गंगा बहेगी। सेवादल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि बाईपास के निकट सलाम भाई के मकान से कालू जी नेब के मकान तक सीसी रोड वार्ड, राठी मेडिकल के पास वाली गली में रामलाल जी रेगर के मकान से बावडी तक सीसी रोड,घीसू लाल जी माली के मकान से रफीक मोहम्मद जी नेब के मकान तक बादली बाब रोड पर सीसी रोड वाई नं 2, महेन्द्र जी खटीक के मकान से मनोहर लाल जी उपाध्याय के मका तक सीसी रोड वार्ड नं 4, दयानन्द जी आर्य के मकान से डाक्टर नईम जी अख्तर के मकान तक सीसी रोड वार्ड नं 6, पीरू जी पडियार के मकान से किले तक मय सुरक्षा दीवार सहित सीसी रोड वार्ड नं 7, बस स्टेण्ड से जय भारती यादगार टेलर से पिपलेश्वर बालाजी तक सीसी रोड, कैलाश जी टांक के मकान से आसिफ पिनारा तक सीसी वार्ड नं 9,घाटी उपर से मच्छी करण चौराहे तक सीसी वार्ड नं 10, राम गोपाल जी टाक के मकान से बाबूलाल जी खटीक के मकान से होते हुए ग्रामीण • क्षेत्रीय बैंक तक सीसी रोड वार्ड नं 11, मालियों के मन्दिर से घोसी मोहल्ला होते हुए कीरों के मन्दिर तक सीसी रोड वार्ड नं 12 सुरेद्र जी मींडा से न्यू इंडियन, पब्लिक स्कूल तक सीसी रोड वार्ड नं 12, बालकिशन जी मालू की दुकान से रामदेव जी के मन्दिर से बिंदी गेट दरवाजे तक सीसी रोड वार्ड नं 14, कल्याण जी कुडी से मेवाड सेल्स तक सीसी, भंवर जी बंडेला के मकान से राडी जी की दुकान तक सीसी वार्ड नं 16, दिल्ली दरवाजे से पप्पू हलवार्ड पटवार भवन से हरि रेस्टोरेन्ट तक वहीद बेग के मकान से टंकी वाले बाब तक सीसी रोड वार्ड नं 20, नीम की चौक से देशवाली समाज वाया सत्तार जी गॉड के मकान से सत्तार जी चौहान नोहरे के पीछे तक, नेहरू जी के मकान से काला,भैरव चौक गौलहताई चमन चौराहा तक, नागदी पुलिया के नीचे होते नरसिंह द्वारा होते हुए जमशेर अली का भट्टा से भील बस्ती से क्रेशर प्लाट से मस्किन अलीशा तक सीसी रोड वार्ड नं 20 बादली बाबा रोड से हाथीदेह बालाजी तक सीसी रोड वार्ड नं 2, शहीद मंसूरी के मकान से मोहम्मद बेग के बाहर से होते हुए टंकी वाले बाबा तक सीसी रोड मय नाली मेवाली मोहल्ला में वार्ड नं 19, कमाल शाह के मकान से लतीफ पडान के मकान तक सीसी रोड मय नाली परदेसी मोहल्ला वार्ड नं 19, वार्ड न.03 भगतों की झोपडी पाबू जी के सीन से सत्यनारायण कीर का मकान व पाबू जी से शम्भू कीर के मकान तक सी.सी. रोड निर्माण वार्ड न. 3,भवर जी चौवे के मकान से पहाड़ तक वार्ड न. 4, कीरो की गली (संतोष नगर ) वार्ड न. 8, कब्रिस्तान के अंदर सीसी वार्ड नं 5, नीम का चौक से आशिक अली उस्ताद के मकान से रामा के मकान तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य वार्ड न. 8, खोहल्ला स्कूल से मोनू के मकान से गाजी बाबा सड़क तक सी.सी. निर्माण कार्य वार्ड नं. 7, अहमद नूर के मकान से याकूब पढीयार के मकान तक सी.सी.सडक कार्य वार्ड न.8, भीलवरती से नहर किनारे हाइवे तक सी.सी. सडक निर्माण कार्य वार्ड न. 20,कालु भील से जमशेदजी भटटा तक सी.सी. सडक निर्माण कार्य वार्ड न. 20, कल्याण जी की कुई से मालू की गली तक सी.सी. सडक निर्माण कार्य वार्ड न. 16, जब्बार मोहम्मद जी के मकान से लेकर हकीम मोहम्मद मिलावट के कुवे तक सीसी रोड वार्ड नं 1,पवन जी मालू के मकान से पहाड तक सी.सी. सडक निर्माण, राकेश पत्रिया (काल) से पा तक सी.सी. सडक निर्माण कार्य वार्ड न. 4, पोस्ट आफीस से पहाड़ तक सी.सी. सडक निर्माण वार्ड न. 4, मीणा छात्रावास से पहाड़ तक सी.सी. सडक निर्माण का वार्ड न. 4, सीता वाटिका (पुराना वेटनरी अस्पताल) से पहाड़ तक सी. सडक कार्य वार्ड न. 4, बच्चू सोनी के मकान से पहाड तक सी.सी. सडक निर्माण काय वार्ड न. 4 में कार्य एक-दो दिन में ही चालू होने है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.