ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत बुधवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में जिला स्थापना समिति की बैठक जिला प्रमुख एवं समिति की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रवती कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव करतार सिंह ने बताया कि बैठक में पंचायती राज विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग के पदों पर वित्त विभाग द्वारा तय किये गए मापदण्डों व राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 102 के अनुसरण में पदोन्नति के लिए वरिष्ठता एवं वांछित दस्तावेजों का परीक्षण बाद कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर 5 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में तृतीय श्रेणी के नियुक्त 17 अध्यापकों का परिवीक्षाकाल अवधि पूर्ण होने तथा सेवाऐं संतोषप्रद एवं इनके विरूद्ध सीसीए नियमों के तहत कोई कार्यवाही विचाराधीन नहीं होने से स्थाईकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान कोषाधिकारी (जिला कलेक्टर प्रतिनिधि) अंजनी कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश चंद मीना, प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश, वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह आमेरा आदि मौजूद रहे। इन्हें मिली पदोन्नति-
टीकम चंद गुप्ता, अफजाल हुसैन, भारत सिंह, कृष्णानंद श्रृंगी, ओमप्रकाश वर्मा को सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.