दौसा के सर्किट हाउस में आज आम जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई। इसमें आम जनता पार्टी का राष्ट्रीय संस्थापक हरि भाई पटेल व युवा नेता डॉ राजन सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि भाई पटेल ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में बहुजन समाज का मुख्यमंत्री होना चाहिए इसके लिए हम पूरे राजस्थान यात्रा निकालेंगे और दलित अल्पसंख्यक को एकत्रित कर राजस्थान में दलित मुख्यमंत्री बनाएंगे। इसी उद्देश्य के साथ हम आज यहां आए हैं ताकि हम आने वाले चुनाव में दलित मुख्यमंत्री बनाने के लिए कामयाब हो सके। हम राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वही बैठक में आम जनता पार्टी के युवा नेता राजन सिंह ने कहा कि आज हम सभी लोगों ने मिलकर एक संकल्प लिया है। राजस्थान में दलित मुख्यमंत्री होना चाहिए आज हमारा जो समाज है सबसे ज्यादा है। प्रदेश में एससी एसटी की सबसे ज्यादा संख्या है एससी एसटी को जो यह राजा रानी की सरकार है वह कहती है की इनको चपरासी बना दो, इनको खलासी बना दो ,इनको सफाई कर्मी बना दो ,हम सफाई कर्मी थोड़ी बनेंगे। आज हमारा समाज मुख्यमंत्री बनने की बात कर रहा है हमने देश का सबसे सुंदर संविधान बनाया बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र का संविधान बनाया है वह किसने लिखा वह हमारे बाबा साहब ने लिखा है। बाबा साहब ने यह कभी नहीं कहा था कि एससी एसटी के लोग सफाई का काम करेंगे, खलासी बनेंगे, चपरासी बनेंगे आपके द्वारा बनाए गए संविधान की ताकत से आज राजस्थान के युवा, राजस्थान के लोग , एससी एसटी अल्पसंख्यक मुसलमानों के लोग भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं। आज हमारे लोग एक संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि राजस्थान की हम हर जिले में जाएंगे। हर एक जगह जाकर हम स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि राजस्थान में दलित मुख्यमंत्री हो। आज हमारे समाज को नकारा जाता है कभी किसी के चेहरे पर पेशाब कर दिया जाता है ,कभी किसी को जूते से पानी पिलाया जा रहा है, छात्र मास्टर का पानी का गढ़ा छू लेता है तो उसे मारा जाता है। राजस्थान में दलितों, बहुजन ,एससी एसटी के लोगो काई स्वाभिमान नहीं है आज हमारा समाज स्वाभिमान की लड़ाई की बात कर रहा है। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं हमारी और कोई दूसरी मांग नहीं है हमारी स्पष्ट मांग है कि दलित मुख्यमंत्री हो इसके लिए हमारी दीवानों की टोली निकल पड़ी है हम हमारे समाज को जगाने के लिए निकले हैं हम किसी से भीख मांगने नहीं निकले हैं दलित मुख्यमंत्री हमारे समाज से बना दो हमारी इतनी ताकत है हम हमारा अधिकार छीन कर रहेंगे। इस अवसर पर दौसा जिला के बहुजन नेता सतीश काटरवाडा ने डॉ. राजन सिंह का दौसा जिला आगमन पर स्वागत किया हैं। साथ मै एडवोकेट राजेश वर्मा, विष्णु सेनी ,पूर्व सरपंच भावता बीरबल बलाई, जगदीश खारेडा, जसवीर मीणा कोलाणा आदि सहित आम जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।