भारतीय जनता पार्टी जिला दौसा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रतन तिवाड़ी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा सन 2012. में दर्ज FIR में न्यायालय द्वारा FR मंजूर कर डॉ स्तन तिवाड़ी को निर्दोष करार दिया है। गौरतलब है कि डॉ रतन तिवाड़ी ने सन 2012 में अम्ब्रोसिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग के लिए आवेदन कर राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जिसमें उक्त कॉलेज हेतु 2 वर्ष में सभी आवश्यक अहर्ताएं पूरी कर इंडियन नर्सिंग कौसिल व राजस्थान स्वास्था विज्ञान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त करनी थी परन्तु अनापत्ति प्रमाण पत्र के प्राप्ति के 16 दिन बाद ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा सभी प्रक्रियाधीन कॉलेज पर एकमुश्त छापा मारकर जांच शुरू की। जिनमें 50 के लगभग कॉलेजों के विरुद्ध FIR दर्ज की गई। उक्त सभी की जांच में पाया गया कि इन सभी को 2 वर्ष का समय सरकार द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र में दिया गया जिसमें इनको कॉलेज चालू करने से पूर्व सभी आवश्यक संबद्धता लेनी थी. परंतु मुकदमों के दर्ज होने के कारण इन सभी ने आगे की प्रक्रिया नहीं अपनाई। जिसके कारण इन में से अधिकांश केस में बना दी गई चूंकि . इन कॉलेजों में कभी कोई प्रवेश नहीं लिया गया, ना ही किसी भी प्रकार की कोई फीस ली गई, न ही कॉलेज चालू किये गए, न ही राज्य सरकार को किसी प्रकार की राजस्व हानि हुई, न ही इनमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ,अतः FR लगा दी गई। उक्त प्रकरण में प्रारंभिक धार में डॉ रतन तिवाड़ी को मुलजिम भी नहीं बनाया गया परंतु कालांतर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने PC ACT की धाराओं को छोड़कर भारतीय दंड संहिता की धाराओं में भी डॉ रतन तिवाड़ी की जांच की। उक्त सभी जांचों में डॉ रतन तिवाड़ी के विरूद्ध कोई साक्ष्य नहीं होने के कारण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने FR लगाकर न्यायालय में पेश की, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार कर उक्त प्रकरण को समाप्त किया गया। उक्त प्रकरण के चलते डॉ रतन तिवाड़ी ने भाजपा जिलाध्यक्ष पद से भी त्यागपत्र दे दिया था व लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। इस प्रकरण से निर्दोष होने पर डॉ रतन तिवाड़ी ने प्रसन्नता व्यक्त की व कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेषता के कारण फसाने का प्रयास किया गया परन्तु चूंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं । मुझे न्यायपालिका पर भरोसा था और अंत मे सत्य की विजय हुई. इसके लिए उन्होनें अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस लड़ाई में पूरा साथ दिया तथा न्यायपालिका का आभार जताया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.