बाड़मेर के बायतू से विधायक और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तंज कसा है. चौधरी बीते गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ब्लॉक अध्यक्षों के सम्मेलन में बोल रहे थे. चुनावी रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई बैठक में खुलकर बोलते हुए चौधरी ने पार्टी में व्यक्ति पूजा को लेकर सवाल खड़े कर दिए.
उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की कीमत पर व्यक्ति पूजा करने लग गए हैं, ताकि हमारा राजनीतिक भविष्य सुरक्षित हो सके. हमारे बीच झगड़े हैं, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है. नेहरू जी ने यह व्यवस्था दी थी कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन उसकी जगह कांग्रेस में अब व्यक्ति पूजा को महत्व दिया जाने लगा है. अगर पार्टी मजबूत नहीं होगी, तो हमारा व्यक्ति भी किसी काम का नहीं रहेगा.
बैठक को संबोधित करते हुए हरीश चौधरी ने कहा- कांग्रेस अमीर नेताओं की गरीब पार्टी है. भाजपा के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं, लेकिन हमारे पास संसाधन नहीं हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे नेताओं के पास संसाधन नहीं हैं. कांग्रेस विश्व की एकमात्र पार्टी है जो अमीर लोगों की गरीब पार्टी है. पार्टी को जब हजार रुपए देने होते हैं, तो 500 रुपए देने से भी लोग शांत हो जाते हैं. पहले तो कोई लाखों या करोड़ों रुपए हमारे उम्मीदवारों या पार्टी को देने को तैयार नहीं है. अगर गलती से हो भी जाता है तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ईडी और इनकम टैक्स उनके पीछे पड़ जाती है. किसी को इस गलतफहमी नहीं रहना चाहिए कि हमें कांग्रेस कमेटी से कुछ मिलेगा.
कार्यक्रम में हरीश चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की सोच स्पष्ट है कि व्यवस्था में सबकी हिस्सेदारी और भागीदारी होनी चाहिए. सरकार, मंत्री, एमएलए या ब्यूरोक्रेट की नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की होनी चाहिए. हम एमएलए हैं, मंत्री हैं, ब्यूरोक्रेट हैं, हम अधिकार तो छीन रहे हैं, कोई हमारा अधिकार छीन ले तो हम क्या करेंगे?
इन दिनों हमारा एक सिद्धांत बन चुका है कि कांग्रेस पार्टी में सबको शामिल कर लो, लेकिन इस सिद्धांत के पीछे हमारा मकसद किसी ना किसी को बाहर निकालना बन गया है. सबको शामिल करने और अपनों को बाहर निकालने के चलते हालात ऐसे हो गए हैं कि कई जिलों में हमारा परंपरागत वोट जीरो हो गया है. किसी को साथ जोड़ना गलत बात नहीं है, लेकिन अगर हमारी सोच किसी को बाहर निकालने के लिए किसी को साथ जोड़ने की है तो यह गलत है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.